मोबाइल की चोरी कर लैपटॉप की सहायता से लॉक तोड़ने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

मोबाइल की चोरी कर लैपटॉप की सहायता से लॉक तोड़ने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा । जनपद में बीते 2 दिसंबर को मनु यादव पुत्री महेश चन्द्र यादव निवासी आवास विकास कालोनी द्वारा थाना सिविल लाइन पर लिखित तहरीर देते हुए बताया गया था कि बीते 1 दिसंबर को शाम 07.00 बजे जब वह लोहन्ना पेट्रोल पम्प से अपने घर जा रही थी इसी दौरान रास्ते में इंजीनियरिंग कालेज गेट के सामने से 03 अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्ति उसका मोबाइल छीनकर भाग गये । सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाइन  पुलिस द्वारा एक अभियोग पंजिकृत करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी। 
संबंधित पंजीकृत अभियोग के संबंध में एसओजी/सर्विलांस एवं थाना सिविल लाइन पुलिस की त्वरित कार्यवाही के चलते मोबाइल छीनने/चोरी करने वाले 03 अभियुक्त रोहन राजपूत पुत्र सूरज सिंह राजपूत निवासी नेवरपुर थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 22 वर्ष, अंकित राजपूत पुत्र आशाराम निवासी नेवरपुर थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष  तथा जितेन्द्र राजपूत पुत्र ब्रजमोहन निवासी नेवरपुर थाना इकदिल जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष को 04 मोबाइल (भिन्न-भिन्न कम्पनी के चोरी किये गये ), 01 कटर, 01 पिलास,  01 लोहे की सरिया तथा  01 मोटर साइकिल सहित बीते मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त रंजीत पुत्र श्याम सिंह का नाम प्रकाश मे आया जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी ।
बीते बुधवार को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित अभियुक्त रंजित पुत्र श्याम सिंह को मानिकपुर हिडौली तिराहा स्थित उसकी दुकान से समय 03.55 बजे 01 लैपटॉप सहित गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो अभियुक्त रंजीत ने बताया कि वह छीने/चोरी किये गये मोबाइल फोन का लॉक लैपटाप मे डाउनलोड किये गये डिजिटल टूल्स (सॉफ्टवेयर) की सहायता से तोडता है, तत्पश्चात मोबाइल बिक्री के लिये तैयार होते है।