अंबियापुर ब्लाक परिसर में 124 जोडें विवाह बंधन में बंधे, दिया आशीर्वाद

अंबियापुर ब्लाक परिसर में 124 जोडें विवाह बंधन में बंधे, दिया आशीर्वाद
अंबियापुर ब्लाक परिसर में 124 जोडें विवाह बंधन में बंधे, दिया आशीर्वाद

निष्पक्ष जन अवलोकन।

प्रशान्त जैन ।

बिल्सी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को अंबियापुर ब्लाक परिसर में 124 जोड़े एक-दूसरे के हो गए। यहां विधायक हरीश शाक्य और सीडीओ केशव कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने जोड़ो का अपना आशीर्वाद दिया। प्रदेश सरकार ने 51 हजार रुपये प्रति विवाह की दर से 63 लाख 24 हजार रुपये इस आयोजन पर खर्च किए हैं। सामूहिक विवाह समारोह के लिए प्रशासन और खासकर समाज कल्याण विभाग कई दिनों से तैयारियों में जुटा था। एक ही पंडाल में सामूहिक रूप से शादी के बंधन में बंधे सभी 124 जोड़ों में 123 हिंदू वर-वधू थे। महज एक जोडा मुस्लिम था। यहां करीब तीन घंटे से अधिक समय तक कार्यक्रम संपन्न कराया गया। यहां पर विधायक हरीश शाक्य समेत अन्य अधिकारियों दुल्हन को उपहार में दो साड़ियां, सात बर्तन और चांदी की पायल, बिछिया, दुल्हन का लहंगा दिया गया। इसके साथ ही 35 हजार रुपये प्रत्येक वधू के खाते में भेजे गए। प्रशासन की ओर से बरातियों और कन्या पक्ष के परिजनों के लिए टोकन के माध्यम से भोजन की व्यवस्था की गई। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत गरीब व्यक्तियों की पुत्री की शादी पूरे सम्मान और गरिमा के साथ की जा रही है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सरकार द्वारा 51 हजार रुपये का लाभ दिया जा रहा है। जिसमें 35 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में दिए जाते हैं। प्रत्येक जोड़े के लिए 10 हजार रुपये के कपड़े, बर्तन आदि वैवाहिक सामग्री में खर्च किए जाते हैं तथा छह हजार रुपये प्रत्येक जोड़े की दर से आयोजन पर खर्च किए जाते हैं। यह रहे मौजूद................. ब्लाक प्रमुख रेखा रानी, शिशुपाल सिंह शाक्य, विक्रांत यादव, बीडीओ सतीश चंद्र सैनी, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, आचार्य संजीव रुप, रक्षपाल सिंह शाक्य, मोहित गुप्ता, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।