सिरासौल गांव में ग्रामीणों को मुसीबत बनी जर्जर लाइन
निष्पक्ष जन अवलोकन
बिल्सी(बदायूँ):-तहसील क्षेत्र के गांव सिरासौल जसा पट्टी में बिजलीघर विभाग की अनदेखी के चलते बिजली के पोल और लाइन जर्जर हो चुकी है। इससे किसी भी दिन हादसा हो सकता है। जिसको लेकर गांव के लोग काफी चिचिंत है। उनका कहना है कि विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे। लोगों का कहना है कि बिजली के तार काफी पुराने हो चुके हैं। ऐसे में इन तारों के आए दिन फाल्ट होकर टूट कर गिर जमीन पर जाते है। सड़क के किनारे के झूलते इन तारों से वाहन चालक को भी खतरा बना रहता है। गांव प्रधान सोनू सिंह समेत कई लोगों ने इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत की है। मगर किसी ने उनकी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिससे समस्या दिनों दिन गंभीर होती जा रही है। जर्जर लाइन के कारण गांव में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने डीएम से शीघ्र जर्जर लाइन बदलवाए जाने की मांग की है।