पशुवाङा में लगी आग , दो भैंसों सहित चारा जलकर राख

पशुवाङा में लगी आग , दो भैंसों सहित चारा जलकर राख

निष्पक्ष जन अवकोलन।

नितिन दीक्षित।

इटावा/भरथना। बकेवर थाना क्षेत्र के इकनौर गांव में एक किसान दिनेश पुत्र जवाहर सिंह के पशुवाङा में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से दो भैंसों की जलकर मौत हो गयी इस घटना में दो भैसों समेत चारा व रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।

बता दे बकेवर थाना अन्तर्गत इकनौर गांव का है, किसान दिनेश हर रोज की तरह शाम को पशुवाङा में बांधकर कर सो गये, इकनौर गांव में मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि में अज्ञात कारणों से पशुवाङा में अचानक आग की लपटें दिखाई दीं । दिनेश दौड़कर गए और अपने भैसों को आग लगी पशुवाङा से निकालने का प्रयास किया लेकिन भीषण आग के कारण भैंसों को बाहर नही निकाल पाये। आग की ऊंची लपटे देखकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग पर बुझाने का प्रयासकर काबू पाया गया। तब तक आग की चपेट में आने से दो भैंसों की जलने से मौत हो गयी।

आग लगी की घटना मिलते ही मौके पर ग्रामीण इकट्ठे हो गए, घटना की जानकारी होते ही ग्राम प्रधान धर्मवीर यादव ने मौके पर पहुंचकर आग लगी की घटना की सूचना हल्का लेखपाल और एसङीएम को दी। इस बाबत में चकरनगर उप जिलाधिकारी ब्रह्मानन्द कठेरिया ने बताया कि हल्का लेखपाल को मौका मुआयना के लिए टीम भेजी हैं जांच रिपोर्ट आने के बाद किसान को आर्थिक मुआवजा दिलाया जाएगा।