शांति भंग में दो पाबंद
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
इटावा / भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भानपुर बैसौली के दो व्यक्तियों को भरथना पुलिस द्वारा आपस में वाद विवाद करने पर शांति भंग में पाबंद किया है।. थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया है कि ग्राम भानपुर बैसौली भैयालाल पुत्र मुरली तथा आशीष पुत्र भैयालाल को आपस में वाद विवाद करने पर शांति भंग में पाबंद कर मा० न्यायालय भेजा।.