शार्ट सर्किट से कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग, मचा हडकम्प
निष्पक्ष जन अवलोकन।
नितिन दीक्षित।
भरथना/ इटावा। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गिरधारीपुरा में सोमवार की सुबह उस समय हडकम्प मच गया जब एक कबाड़ की दुकान में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. आग बढती देख स्थानीय निवासियों में हडकम्प मच गया. जिसके बाद फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला यादव नगर निवासी फूलसिंह उर्फ सूखे पुत्र रामप्रसाद जो कि कस्वे के मोहल्ला गिरधारीपुरा में किराए की दुकान में कबाड़े की दुकान किये हुए है. फूल सिंह रोज की भाँती आज सुबह भी अपनी दुकान पर आये थे दुकान खोलने के बाद सुबह लगभग 7 बजे शार्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी गयी. दुकान में आग लगने से लगभग 1 से डेढ़ लाख रूपए तक का नुकसान हुआ है।.
तडके सुबह दुकान में आग लगने से मोहल्लेवासियों में अफरातफरी का माहौल बन गया।. जिसके बाद धुएं का गुब्बार उठता देख दुकानदार समेत स्थानीय निवासी भी आग बुझाने में जुट गए. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।. उक्त घटना से कबाड़ा कारोबारी का लगभग डेढ़ लाख रूपए का नुकसान हुआ है. उक्त घटना में किसी भी तरह की कोई जन हानि नहीं हुयी है।.