दूसरे समुदाय के दो युवकों ने किशोरी को किया अगवा, रिपोर्ट कराई दर्ज

दूसरे समुदाय के दो युवकों ने किशोरी को किया अगवा, रिपोर्ट कराई दर्ज

निष्पक्ष जन अवलोकन।

प्रशान्त जैन।

बिल्सी(बदायूँ)। नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक किशोरी को दूसरे समुदाय के दो युवक अगवा करके उसे अपने साथ ले गए। जिसके बाद किशोरी की मां ने दोनों आरोपियों के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस घटना की जांच करने में जुट गई है। पीडि़ता ने कोतवाली पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी पुत्री दो दिन पहले सुबह घर से पूजा करने के लिए मंदिर को गई थी। जब काफी देर तक वह वापस घर नहीं लौटी तो पता चला कि मोहल्ले के ही दो युवक उसको अगवा करके अपने साथ ले गए। जिसके बाद पीड़िता की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। इधर एसआई अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है। जैसे ही उनका कोई सुराग मिलता तो उन्हे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।