ओवरलोड व ओवरहेड वाहनों से लग रहा निरंतर जाम जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में मस्त
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। ओवरलोड व ओवरहेड वाहनों से लग रहा निरंतर जाम जिम्मेदार अधिकारी कुंभकर्णी नींद में मस्त हरगांव सीतापुर--- सीतापुर जिले की लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज में एक बार फिर गन्ने से भरे ट्रकों के चलते लगा लंबा जाम लग गया।जाम से लोग खासे परेशान हुए।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लहरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम केसरी गंज में गन्ने से भरे ट्रकों की आवाजाही के चलते केसरी गंज बाजार के आधा किलो मीटर लंबाई तक मार्ग पर जाम लग गया और भारी संख्या में वाहन जाम के झाम में फंस गए।ज्ञातव्य है कि गन्ने का सीजन होने के कारण विभिन्न गन्ना क्रय केन्द्रों से गन्ना लादकर ट्रक एक मात्र मार्ग केसरी गंज बाजार से होते हुए हरगांव शुगर मिल जाते हैं।आधा किलोमीटर मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ दुकानों के होने व सड़क पर खड़े वाहनों के चलते मार्ग संकरा हो जाता है जिसके चलते भारी वाहनों के निकलने से बाजार में अक्सर जाम लग जाता है और घंटों लोग व वाहन जाम में फंसे रहते हैं जिससे स्थानीय दुकानदारों व लोगों को भी आवागमन में भारी कष्ट उठना पड़ता है।बुधवार को लगभग आधा घंटा तक लोग लोग जाम में फंसे रहे और फिर आम जन स्वयं उतरकर कड़ी मशक्कत कर जाम को खुलवाया।इसी तरह से हरगांव चौराहे पर भी प्रतिदिन इन ओवरहेड व ओवरलोड गन्ने की गाडियों से जाम की झाम से आम जनता को जूझना पडता है।हरगांव थाने से.डियूटी के दौरान मात्र दो होमगार्डों की ही डियूटी लगायी जाती है। आर टी ओ व पुलिस विभाग लक्ष्मी की खनक में इस तरफ चीनी मिल पर कार्यवाई करने से कतराते रहते है।