शार्ट शर्किट से दुकान में लगी आग से हुआ लाखों का नुकसान कडी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी शार्ट शर्किट से दुकान में लगी आग से हुआ लाखों का नुकसान कडी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव के मुख्य चौराहे पर एक जूता चप्पल की दुकान में देर रात अचानक आग लगगई दुकानदार दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड की गाडी व स्थानीय पुलिस ने कठिन परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरगांव मुख्य चौराहे पर शनिवार की देर रात जब कमल शू सेंटर के मालिक कमलकांत कटियार रात के लगभग 9:20 पर अपनी दुकान बंदकर घर जाने की तैयारी कर रहे थे।तभी अचानक दुकान के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया।तत्पश्चात दुकानदार कमलकांत ने दुकान का शटर खोल दिया।शटर खुलते ही आग भड़क गई और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और आग की लपटें तेज हो गई। सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची हरगांव पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।दुकानदार कमलकांत कटियार ने बताया कि इस आग में मेरा लगभग दो लाख का नुकसान हो गया है।संदेह है कि आग शार्ट शर्किट से लगी है।