जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
खण्ड विकास अधिकारियों को भी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिए निर्देश
संबंधित अधिकारियों को योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के दिये निर्देश।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मंगलवार को विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सभी विभागाध्यक्ष संबंधित विभाग में संचालित योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करें। निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा किये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आवंटित लक्ष्यों को समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निर्धारित समयावधि में प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा संबंधित अधिकारी निस्तारण की गुणवत्ता की जांच अवश्य करें।
मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर रैकिंग की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी विभाग समय से फीडिंग कराना सुनिश्चित करें तथा सभी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन किया जाये। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। निराश्रित गोवशों की सुपुर्दगी बढ़ाने तथा सुपुर्तगी योजना के लाभार्थियों को समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने पशुओं की टैगिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिये। पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के आवेदनों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिए। आपूर्ति विभाग की रिक्त दुकानों की व्यवस्थापन प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करायी जाये। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत कराये गये कार्यों के उपरान्त क्षतिग्रस्त सड़कों के रिस्टोरेशन पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सभी पात्र बालिकाओं के आवेदन सुनिश्चित कराये जायें तथा कॉलेजों में विशेष कैम्प लगाकर पात्रों को लाभान्वित किया जाये। हर घर तिरंगा अभियान को शासन के निर्देशों के अनुसार प्रभावी ढंग से आयोजित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
खण्ड विकास अधिकारियों को भी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिए निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्यों पूर्ण शुचिता के साथ कराया जाए तथा पत्रावलियों का नियमानुसार उचित रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाये। कार्यों नियमित रूप से जांच कराये जाने तथा समय से भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करंे। विद्यालयों में प्रतिदिन विद्यालय की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में सुधार हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश भी दिए। सामूहिक विवाह योजना हेतु पात्रों के फार्म समय से प्रेषित कराए जाने हेतु भी सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, आपरेशन कायाकल्प, विद्यालयों में बाउंड्री वॉल आदि के कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, प्रशिक्षु आईएएस नितिन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।