अवैध तरीके से प्राप्त की सरकारी नौकरी हो सकती है बड़ी कार्रवाई

अवैध तरीके से प्राप्त की सरकारी नौकरी हो सकती है बड़ी कार्रवाई

अवैध तरीके से प्राप्त की सरकारी नौकरी हो सकती है बड़ी कार्रवाई

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

 तीन व्यक्तियों पर फर्जी दस्तावेज के सहारे सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लगे आरोप 

फर्जी दस्तावेज के सहारे प्राप्त की सरकारी नौकरी गांव के ही व्यक्तियों ने जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री को लिखा शिकायती पत्र 

सीतापुर/लहरपुर विकास खंड सकरन सांडा ग्राम पंचायत कल्ली के राम प्रकाश पुत्र महेश्वर ने उपजिलाधिकारी लहरपुर सीतापुर को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि मुईनुद्दीन पुत्र नसीरुद्दीन ने अवैध व गलत तरीके से शिक्षामित्र के पद पर नियुक्त प्राप्त कर ली है मुईनुद्दीन के हाई स्कूल व इंटर कालेज लहरपुर की अंक पत्र गाजर इंटर कॉलेज तंबौर दर्शाया गया है जबकि मुईनुद्दीन ने कभी कॉलेज का दरवाजा नहीं देखा है यह सभी दस्तावेज फर्जी बने हुए हैं सन 2004 से शिक्षामित्र के पद परनियुक्त है वहीं शकील अहमद पुत्र मासुक अली ने अवैध तरीके से ग्राम पंचायत मित्र के पद पर तैनाती प्राप्त कर ली है शकील अहमद ने हाई स्कूल जनता इंटर कॉलेज लालपुर सीतापुर व गजर इंटर कॉलेज तंबौर से किया दर्शाया है अवैध व गलत है कमाल अहमद पुत्र मासूम अली ने अवैध तरीके से सरकार को धोखा देकर नौकरी प्राप्त की है जो गलत है कमाल अहमद के तहसील दस्तावेज जाति,आय निवास आदि सब अवैध तरीके से बनवाए गए हैं शिकायत 25 /04/ 2023 को की गई थी इसी विषय को लेकर रामभूषन पुत्र जराखन व शिव बालक पुत्र गुरदीन ग्राम कल्ली ने  01/07/2024 को जिला अधिकारी सीतापुर को प्रार्थना पत्र दिया था फिर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई राम प्रकाश ने फिर 30/07/2024 को जिला अधिकारी सीतापुर को लिखित कंप्लेंट दर्ज कराई है अब देखना यह है कि उच्च अधिकारी इस पर क्या लेंगे संज्ञान क्या दोषियों को भेजा जाएगा जेल व कराई जाएगी रिकवरी यह आने वाला समय ही बताएगा