आधा अधूरा पड़ा सामुदायिक शौचालय केयर टेकर के नाम निकले गए लाखों रुपए
आधा अधूरा पड़ा सामुदायिक शौचालय केयर टेकर के नाम निकले गए लाखों रुपए
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
सकरन सीतापुर विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत कल्ली में सामुदायिक शौचालय अपूर्ण पड़ा है जिसमें केयर टेकर के नाम पर 9000 प्रतिमाह निकाले गए जोकि अब तक लाखों का चुना सरकार को लग चुका है। अशोक कुमार पुत्र रमेश मोर्या द्वारा शिकायत करते हुए आरोप लगाया है ग्राम पंचायत प्रधान जमाल अहमद व सगा बडा भाई पंचायत मित्र के संरक्षण में मनरेगा कार्यो में धांधली करते हुए राज्य वित्त सोकपिट राजेश्वरी, रामप्यारी, शांति देवी, रूपरानी, रामकली, जगरानी, शिवरानी, चंद्रानी, प्राराना,राजेश्वरी, व 15वां वित इंटरलॉकिंग नाली निमार्ण नल रिबोर जैसे कई कामों में घोटाला की आशंका जताई है जिसमें विजय कुमार श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी द्वारा जांच करते हुए सामुदायिक शौचालय में कई कमियां निकलते हुए जैसे शॉकफीट टैंक के ढक्कन टूटे ताला बंद विद्युत कनेक्शन की सुविधा ना होना पानी जैसी कई अवस्थाएं उपलब्ध नहीं थी जिसके कारण यह पैसा फर्जी निकला गया।