आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़ शिव मंदिर
आस्था के साथ हो रहा खिलवाड़ शिव मंदिर
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
पिसावा. सीतापुर के जिला मुख्यालय से लगभग चालीस किलोमीटर दूरी पर स्थित प्रसिद्ध मुल्लाभीरी बाबा शिव मंदिर पिसावा विकाशखंड क्षेत्र में पड़ता है यहां पर पवित्र सावन मास पर हजारों की तादाद में शिव भक्त आते हैं तीस से भी अधिक रामचरितमानस का प्रतिदिन पाठ हुआ करता है यहां पर पवित्र सावन मास में प्रशासन द्वार व्यवस्थाएं तो की गई किंतु कागजी खानापूर्ति के लिए है धरातल में अवस्थाएं ही है पिसावा ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा जानबूझ कर लापरवाही की जा रही है इस लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है वहां पर विश्राम स्थल का लगा बैनर जो की फरीदपुर के नाम से मुल्लाभीरी बाबा के मुख्य द्वार पर लगा दिया गया वहां के पुजारी पंडित अमरपाल शुक्ला का विडियो काफी तेज गति से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उस वीडियो में मंदिर पुजारी मंदिर पर अव्यवस्थाओं का व्याख्यान कर रहे हैं क्षेत्र के कई सामाजिक लोगो द्वारा वहा की वीडियो व फोटो ट्विटर एक्स के माध्यम से जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार को टैग किया गया है क्षेत्र व दूर दराज से आए श्रद्धालु व्यवस्थाओं से संतुष्ट नहीं हैं मंदिर मार्ग पर खुद की मोबाइल की लाइट के उजाला में चलते नजर आ रहे है।