काजीपुर ग्राम पंचायत में बिना कार्य के निकल लिए गए पैसे भ्रष्टाचार में बनी नंबर वन
काजीपुर ग्राम पंचायत में बिना कार्य के निकल लिए गए पैसे भ्रष्टाचार में बनी नंबर वन
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
सकरन (सीतापुर) विकास खंड की एक ग्राम पंचायत में एक कार्य का दो बार भुगतान कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है शिकायत कर्ता ने मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की है |
विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत काजीपुर निवासी हारून पुत्र मुनीर ने आयुक्त श्रमरोजगार सीतापुर को दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में काला रोड से मडोर बार्डर तक चक मार्ग निर्माण दिखा कर कार्य आईडी 958486255823077892 पर 1,61,976 रूपये का भुगतान ग्राम प्रधान पंचायत सचिव रोजगार सेवक व टीए द्वारा करा लिया गया उसके बाद इसी चक मार्ग को ओमप्रकाश के खेत से मडोर बार्डर तक मिट्टी पटाई कार्य दिखा कर कार्य आईडी 95848625582408493 पर दोबारा 1,34,090 रूपये का भुगतान बगैर कार्य करवाये करवा लिया गया इसके अलावा बस्तीपुरवा में बिद्या के घर से सोहरिया जिंदबाबा स्थान तक चकमार्ग निर्माण दिखाकर कार्य आईडी 958486255024431301 पर
1,70,000 रूपये बगैर कार्य करवाये निकाल लिए गये जब कि यह चकमार्ग पूर्व से ही पक्का कंकड मार्ग बना हुआ है शिकायत कर्ता हारून ने मामले मे जिलाधिकारी व आयुक्त श्रमरोजगार को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है |
खंड विकास अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया मामला जानकारी में नही है जांच करायी जायेगी |