उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा-2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगण व केन्द्र व्यवस्थापक को किया गया ब्रीफ—
मिर्जापुर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उ०प्र० में आरक्षी नागरिक पुलिस के सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा को दिनांकः23,24,25 एवं 30,31 अगस्त 2024 को निष्पक्ष, शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष मीरजापुर में केन्द्र प्रभारी पुलिस, प्रभारी परीक्षा केन्द्र कन्ट्रोल रूम, जनपदीय कन्ट्रोल रूम, मुख्य गेट/प्रवेश द्वार पर चेकिंग फ्रिस्किंग, पर्यवेक्षण हेतु लगाये गये राजपत्रित अधिकारी, मुख्य गेट पर एचएचएमडी के साथ ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल व केन्द्र व्यवस्थापकों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । उक्त गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित ड्यूटी में लगे पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।