धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर रहे कुछ फ़ूड प्रोडक्ट निर्माता।

धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर रहे कुछ फ़ूड प्रोडक्ट निर्माता।

धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास कर रहे कुछ फ़ूड प्रोडक्ट निर्माता।

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

सेवई के पैकेट पर लिखे मिले कुछ संदिग्ध शब्द बने चर्चा का विषय,आखिर खाद्य विभाग कब करेगा इतने बड़े रहस्य से पटाक्षेप?

सीतापुर:- त्योहारों के सीजन में खाद्य पदार्थों में मिलावटों का दौर शुरू होना आम बात पर ऐसी मिलवाटें जो धार्मिक भावनाएं आहत कर समाज मे जहर घोलने का कर रहीं काम वो खाद्य निरीक्षण विभाग ही नहीं शांति व्यवस्था के लिहाज से पुलिस महकमे के लिए भी बन गया गले की फांस।आखिर इतनी बड़ी कुत्सित चाल का प्रयास करने वाले राष्ट्रद्रोही पुलिस की पकड़ से क्यों दूर या खाद्य विभाग की सह पर ही हुआ इतना बड़ा खेल।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सेवई के पैकेट पर लिखे वो दो शब्द ही धार्मिक भावनाओं को कर रहे आहत जो कभी भी पुलिस महकमे के लिए बन सकते आफत।त्योहारी सीजन में मिलावट की खबरें तो आम बात रहीं पर ऐसी खबरों से जो आमजन की भावनाओ को सीधे तौर पर आहत कर रहीं कहीं ये असामाजिक तत्वों की चाल ही क्यों न हो पर खाद्य निरीक्षण विभाग की अकर्मण्यता को अवश्य दर्शा रही।

विश्व हिंदू परिषद प्रान्त प्रमुख विपुल सिंह ने ऐसी हरकत पर आपत्ति जताते हुए सीतापुर खाद्य विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि इस विभाग को सिर्फ वसूली से मतलब गरीब से गरीब से लेकर बड़े खाद्य व्यवसायियों से वसूली कर पेट भरने वालों को इतनी बड़ी साजिश की भनक तक उस समय तक न लगना जब तक कि काफी समान बाजार में बिक चुके होगा विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा और गौमांस युक्त खाद्य पदार्थ हिदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने से कम नहीं तत्काल कार्यवाई की अपेक्षा।