स्वास्थ्य महकमें को मुंह चिढ़ा रहे गोंडियनपुरवा के डॉ रहीस
स्वास्थ्य महकमें को मुंह चिढ़ा रहे गोंडियनपुरवा के डॉ रहीस
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
बगैर रजिस्ट्रेशन खुलेआम चल रहा धड़ल्ले से रहीस का क्लीनिक,मरीजों का लग रहा तांता।
सकरन(सीतापुर):क्षेत्र में फैली संक्रामक रहस्यमयी बीमारी गोंडियनपुरवा के डॉ रहीस के लिए बन गई वरदान,जिसके चलते सैकड़ों मरीजों का लगने लगा तांता और श्रीमान जी का निकल पड़ा गोरखधंधा।बगैर की ज्ञान के आने वाले ग्रामीण मरीजों की मनमानी जांच रिपोर्ट के जरिये होने लगा मनमानी तरीके से इलाज और क्षेत्र के दर्जनों मरीजों की लेली गई जान।
गोंडियनपुरवा में जनता मेडिकल स्टोर संचालक रहीस ने मेडिकल स्टोर की आड़ में चलाने लगे क्लीनिक और मरीजों का करने लगे इलाज।पूर्व में छपी फर्जी क्लीनिकों व फर्जी पैथोलॉजी संचालकों के वर्चस्व के आगे नतमस्तक सवास्थ्य विभाग शीर्षक से खबर से बेफिक्र स्वास्थ्य महकमे ने गोंडियनपुरवा स्थिति व कोंसर स्थित डॉ रहीस के क्लीनिक व डॉ मन्ने के क्लीनिक पर अभी तक नहीं कसा कोई शिकंजा।जबकि इन क्लीनिकों में बीते दिनों खूब हुई हैं मौतें जिसमें भी खूब हुईं हैं माथापच्ची व फाजिहतें।
अप्रशिक्षित व किसी डिग्री के बगैर अनपढ़ मरीजों के इलाज के लिए मनमानी दवाइयों के प्रयोग से उनकी जान जोखिम में डालने वाले अनपढ़ क्लीनिक संचालक डॉ रहीस बीच चौराहे पर कर रहे गरीब मरीजों की जिंदगियों का सौदा फिर भी सबकुछ जानते हुए अनजान बनें स्वास्थ्य विभाग के द्वरा नहीं कि जा रही जांच व दंडात्मक कार्यवाई।
क्षेत्र का प्रबुद्ध वर्ग स्वास्थ्य विभाग की लचर व गैर जिम्मेदाराना कार्यप्रणाली से दिख रहा खिन्न जो कभी भी ऐसे क्लीनिकों के खिलाफ बन सकता जनांदोलन।