रिश्वतखोरी की तपिश में धधकते वीडियो और जेई आफिस व मनरेगा कार्यालय

रिश्वतखोरी की तपिश में धधकते वीडियो और जेई आफिस व मनरेगा कार्यालय

रिश्वतखोरी की तपिश में धधकते वीडियो और जेई आफिस व मनरेगा कार्यालय

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

मनरेगा पेमेंट में प्रति प्रधान से निश्चित धनराशि की वसूली की जाती है

जेई सुभाष वर्मा पर आए से अधिक संपत्ति बनाए जाने का आरोप आम जनमानस लगा रहे है

मनरेगा से लेकर सभी वित्त में पहले कमीशन लेते हैं वीडीओ वहीं पर जेई सुभाष वर्मा एपीओ अपना कमीशन लेने में पीछे नहीं है

सीतापुर विकासखंड सकरन में इन दिनों खंड विकास अधिकारी कार्यालय व मनरेगा कार्यालय और जेई सुभाष वर्मा के कार्यालय कमीशन खोरी की तपिश से धधकते नजर आ रहे हैं सूत्रों की मानें तो यही प्राइवेट कर्मचारी की कमाई से उनके कार्यालय गुलजार हैं वहीं समय-समय पर उनके भ्रष्टाचार के कारनामे उजागर होते रहते हैं उनके काले कारनामे आए दिन समाचार पत्रों की सुर्खियां बटोरते हैं लेकिन किसी अदृश्य शक्ति का सर पर हाथ होने की वजह से कार्यवाही नहीं हो पाती है क्षेत्र के विभिन्न कार्यों जैसे आर आर सेंटर इंटरलॉकिंग पंचायत भवन हाट बाजार आदि कार्यों में कमीशन खोरी के चलते मानक विहीन घटिया निर्माण सामग्री से बनवाए जाते हैं जो आए दिन समाचार पत्रों की सुर्खियां बटोरते हैं फर्जी फर्मों की जांच इसी कमीशन खोरी के चलते आज तक अधर में लटकी हुई है और जांच में दोषी पाए जाने पर भी अभय दान देकर बचाने का कार्य किया जाता है अकूत संपत्ति के शहंशाह जेई के नक्शे कदम पर वीडीओ सकरन व एपीओ सकरन भ्रष्टाचार करने वालों पर कब शासन प्रशासन व सरकार कार्यवाही करेगी आम जनमानस आशा भरी निगाहों से सरकार की तरफ देख रहा है