बगैर निर्माण कराए ही सोकफिट व गोट सेट के नाम पर निकली गई 10 लाख की धनराशि

बगैर निर्माण कराए ही सोकफिट व गोट सेट के नाम पर निकली गई 10 लाख की धनराशि

बगैर निर्माण कराए ही सोकफिट व गोट सेट के नाम पर निकली गई 10 लाख की धनराशि

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

ग्रामीणों ने डीएम व सीडीओ से शिकायत कर की जांच कराए जाने की मांग

सीतापुर/ सकरन जिले के आला अधिकारी भ्रष्टाचार को खत्म करने की चाहे जितनी भी कवायत कर ले परंतु अधीनस्थ जिम्मेदारों की भ्रष्ट कार्यशैली के चलते सकरन में भी भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है विकासखंड सकरन क्षेत्र के अंतर्गत बगैर निर्माण कार्य कराए ही सोकफिट वह गोट सेट के नाम पर निकाल ली गई मोटी धनराशि के मामले में ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र दिया है

विकासखंड संकरन की ग्राम पंचायत कलली के ग्रामीणों के द्वारा डीएम व सीडीओ को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत में सोकफिट वह गोट सेट निर्माण के नाम पर करीब 10 लाख की मोटी रकम फर्जी तरीके निकल गई ग्राम पंचायत में रूपरानी , शिवरानी, जगरानी, माईकिन , सुखदेई , चंद्ररानी, पराना के सोकफिट निर्माण कराए गए दर्शाकर 9 सितंबर 2022 को प्रधान जमील अहमद द्वारा फर्जी भुगतान कर लिया गया इसके अलावा ग्राम पंचायत में फुलझारा, शिवरानी, कमला, फातिमा, श्याम ,हलीमा ,फातिमा, रीता आदि के गोट सेट निर्माण के नाम पर 31 जुलाई 2023 को भुगतान कर लिया गया जबकि उक्त लोगों के ना तो सोकफिट बनवाए गए और न ही गोट सेट का निर्माण करवाया गया ग्रामीण रामभूखन ,शिव बालक, रामसागर ,श्री राम आदि ने मामले में डीएम व सीडीओ को शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की है निष्पक्ष जांच न होने पर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किए जाने की भी बात कही है। ज्ञात हो कि पूर्व में रामपुर मथुरा में उजागर हुए बड़ा-बड़े भ्रष्टाचार के बाद महमूदाबाद मैं भी बिना काम कराए ही उजागर हुए बड़े भ्रष्टाचार में जिला अधिकारी के द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने के बाद भी सकरन में इसका असर होते नहीं दिख रहा है यह जिम्मेदारों की भ्रष्ट कार्यशैली के चलते सरकारी धन को बड़े पैमाने पर बंदर बांट किया जा रहा है यदि सकरन में भी जांच हो तो यहां भी बड़े-बड़े मामले उजागर होंगे इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला जानकारी में नहीं है जांच कराकर करवाई की जाएगी।