आखिर कैसे हुई दर्जनों गायों की मौत इसका जिम्मेदार कौन
आखिर कैसे हुई दर्जनों गायों की मौत इसका जिम्मेदार कौन
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
बीडीओ साहब व पशुचिकित्साधिकारी सकरन गौमाताओं के शवों को दफनाने से क्या दफन हो जाएगी सच्चाई?
ग्राम पंचायत मानपुर सीकरी सचिव व ग्रामप्रधान कब तक रहेंगे मौन,आखिर इन मौतों का जवाब देगा कौन?
सकरन/सीतापुर:धरती को गौवंश विहीन की शपथ खा चुका सीतापुर प्रशासन आए दिन दर्जनों गौवंशों की मौत के चलते बटोर रहा सुर्खियां।
बीडीओ सकरन व पशुचिकित्साधिकारी के संरक्षण में ग्राम प्रधानों व पंचायत सचिवों ने गौवंश विहीन गौशालाओं की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मानपुर सीकरी की अस्थाई गौशाला में विगत दिवसों में दर्जनों गायों को भूखे प्यासे मौत के मुंह में धकेलने का काम किया नतीजन मृत दर्जनों गायों के शवों को खुले में छोड़ चील,कौवों के भोजन की व्यवस्था कर दी जबकि सरकारी आदेशों के अनुसार मृत गौवंशों को ससम्मान दफन करना होता है पर वाहवाही लूटने के चक्कर में जिम्मेदारों ने खुले में शवों को छोड़ फोटो वीडियो वायरल कर दिए।
हकीकत तो ये है कि कागजों पर दर्ज संख्या से कहीं ज्यादा कम गौवंशों के साथ पूरा पैसा निकालते हुए प्रतिदिन हजारों रुपए डकारने का काम किया जा रहा है यदि पूरे मामले की हो जाए निष्पक्ष जाँच तो गौवंशों के जिम्मेदारा हत्यारे होंगे सलाखों के पीछे।एक तरफ बगैर चारे पाने के मारी जा रहीं गौएं दूसरी तरफ जीर्ण शीर्ण कमजोर हो चुकी मृत गायों को खुले में जंगली जानवरों व पक्षियों के भोजन की कर दी जा रही व्यवस्था साथ ही सड़ चुके शवों से पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने का कर रहे जिम्मेदार काम।
मामले को लेकर जब गौशाला प्रबंधक से की गई बात तो बताया गया कि तीन मृत गौवंशों को ग्रामीण डाल गए थे जिनके फोटो हैं पर ये दर्जनों शव कहाँ से आए व गौशाला में गौवंशों की संख्या कम कैसे है पर नहीं दिए जवाब।
पशुचिकित्साधिकारी व बीडीओ सहित पंचायत सचिव ने नहीं रिसीव किया फोन।
संवेदनहीन जिम्मेदारों पर आखिर कार्यवाई कब?