डोर फाउंडेशन द्वारा मनाया गया गुडिया महोत्सव
डोर फाउंडेशन द्वारा मनाया गया गुडिया महोत्सव
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
सीतापुर| गुड़िया को पिटे नहीं उन्हे झूला झुलायें" ये बात गुड़िया महोत्सव मे बोलते हुए नगर पालिका चेयरमैन नेहा अवस्थी जी ने कही l गुड़िया महोत्सव का आयोजन डोर फाउंडेशन द्वारा अग्रवाल पब्लिक इंटर कॉलेज मे किया गया था l
जिसमे विभिन्न स्कूल के बच्चों ने रंगोली, मेहंदी, व गुड़िया प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया l कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी, का स्वागत महिला संगठन अध्यक्ष पूनम मिश्रा द्वारा किया गया तथा विशिष्ट अतिथि संजय पूरी का स्वागत महासचिव वीरेंद्र कुमार आर्या द्वारा किया गया l तत्पश्चात सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई l
गुड़िया प्रतियोगिता मे बच्चों ने अपने हाथ से बनी सुंदर सुंदर गुड़ियों का प्रदर्शन किया l जिसमे उनकी कला का निरीक्षण करते हुए कला विशेषज्ञ बृजेश गुप्ता ने अन्या को प्रथम, निहारिका को द्वितीय व प्रियाशी को तृतीय स्थान प्रदान किया l
मेहंदी प्रतियोगिता का निरीक्षण अध्यापिका प्रज्ञा पाठक द्वारा किया गया जिसमे उन्होंने रति पांडे को प्रथम, पलक पांडे को द्वितीय व जहान्वी को तृतीय स्थान प्रदान किया l
देश भक्ति के रंग मे रंगी रंगोलियो ने सबका मन मोह लिया l रंगोली प्रतियोगिता मे प्रक्रति वर्मा को प्रथम, दिव्यान्शी को द्वितीय, तनिस्क मिश्रा को तृतीय स्थान प्रदान किया गया l
बच्चों की प्रतिभा से प्रशन्न हो कर कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथि आकाश बजरंगी एवं मनोज आर्या ने प्रतिभागियों को विशेष पुरुस्कार प्रदान किए l
संस्था अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने कहा कि "डोर फाउंडेशन समाज सुधार के साथ-साथ बच्चों की प्रतिभाओं को उजागर करने का काम करती रहेगी"
महिला संगठन अध्यक्ष पूनम मिश्रा, उपाध्यक्ष ममता तिवारी, खूशी सिंह, शिवांशी मिश्रा, द्वारा सभी बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया l
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक मंजू अग्रवाल,प्रिंसिपल जावेद, पंकज पांडे,सुधांशु मिश्रा वेद प्रकाश कश्यप, उदय प्रताप त्रिवेदी, डॉ रस्तोगी,उत्कर्ष मिश्रा, शुभीत बाजपेयी, संतोष कुमार, राघवेंद्र, रेखा पांडे, दीपा कश्यप, निधि गुप्ता,पूनम मिश्रा, ममता तिवारी खूशी सिंह,शिवांशी मिश्रा, रजत,शिवांश्, मानस मिश्रा, शोभा सिंह, गुड़िया शर्मा, शिवम द्विवेदी, शिव्या द्विवेदी, डॉली ,अन्वी, अर्श नूर , माहीन खातून, वैभव महेंद्रा,स्वर्णिमा, नैन्शी,यश्वी आदि उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का संचालन शिवांश् दीक्षित द्वारा किया गया l कार्यक्रम के अंत मे सभी बच्चियों को झूला झुलाया
गया l