64 साल पुराने बिजली के तारों में दोड रहा करंट टूट कर गिर रहें

64 साल पुराने बिजली के तारों में दोड रहा करंट टूट कर गिर रहें

64 साल पुराने बिजली के तारों में दोड रहा करंट टूट कर गिर रहें

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

64 साल पुराने बिजली के तारों में दौड़ रहा करंट टूट कर गिर रहे 

    विकासखंड लहरपुर की ग्राम पंचायत शेरपुर में 1960 में लगाए गए बिजली के तार आए दिन टूट रहे हैं बिजली के तार टूटने से ग्रामीणों में हलकान है रात में कब और कंहा तार टूट कर गिरा हो हादसा कब हो जाए कोई पता नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में यह समस्या हर तीसरे गांव में है कहीं खेत में तार टूटे हैं तो कहीं मुख्य रास्ते पर तार टूटे गिरे हुए हैं तार इतनी जर्जर है कि उनके टूटने का सिलसिला बढ़ गया है इससे ग्रामीण बिजली और ज्ञान के खतरे से परेशान है ऐसा ही एक गांव तालगांव इलाके मैं शेरपुर है जहां ग्रामीणों का कहना है कि जब से गांव में बिजली की लाइन आई है तब से तार नहीं बदले गए तारों के टूटने से फिर सप्लाई बार-बार बाधित हो रही है विद्युत उपखंड लहरपुर की ग्राम पंचायत शेरपुर निवासी अनूप का कहना है कि पिछले तीन माह से बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं की जा रही है जिससे समस्या हो रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार 1960 में जब शेरपुर में बिजली आई थी तभी के वह तार है विभाग की लापरवाही से वह बिजली के तार बदले नहीं गए हैं अनिल वर्मा कल्याणपुर का कहना है की विभाग की लापरवाही के चलते हर वक्त ट्रिपिंग हो रही है लो वोल्टेज के चलते भारी समस्या बनी हुई है बिजली आती बाद में है तार पहले टूट जाते हैं वहीं संजय वर्मा का कहना है अगर तार बदल दिए जाएं तो कम से कम घंटे दो-चार घंटे ही सही लाइट तो मिलेगी लाइट आते ही तार टूटने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है भीषण गर्मी में ग्रामीणों का जीवन हस्त वस्त्र हो रहा है विद्युत सप्लाई बंद रहती है ग्रामीणों ने मांग की है कि जर्जर विद्युत तार नए डाले जाएं जिससे ग्रामीण क्षेत्र में ससुराल रूप से विद्युत आपूर्ति हो सके वहां अधिशासी अभियंता विद्युत का कहना है कि जहां-जहां पुराने तार हो चुके हैं वहां चरणबद्ध तरीके से लाइन बदलने का काम किया जा रहा अब देखना यहां है कि ग्रामीण इसी तरीके से इस भीषण गर्मी में अपना जीवन व्यतीत करेंगे या फिर प्रशासन इनकी समस्या का समाधान करेगी