अमीरों के नहीं कटे लाल कार्ड गरीबों के कट गए सामान्य कार्ड
स्वच्छता से राशन कार्ड की कराई जाए केवाईसी हजारों की तादाद में कट जाएंगे लाल कार्ड
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
लहरपुर/सीतापुर । तहसील क्षेत्र लहरपुर में गरीब राशन कार्ड बनवाने के लिए प्रति दिन देखा जा रहा है कि राशन कार्ड बनवाने के लिए गरीब महिला पुरुष चक्कर काटते रहते हैं लेकिन उनको सरकारी लाभ नहीं मिल पता है वहीं सोचने वाली बात यह है कि आमिर व्यक्तियों के लाल कार्ड बने हुए हैं उनपर करवाई नहीं की जाती है गरीब व्यक्तियों के राशन कार्ड काट दिए जाते है लोगों में चर्चा तेज है कि राशन कार्ड के नाम पर दो हजार की धन वसूली की जाती है जब जाकर गरीब व्यक्तियों को राशन कार्ड बना कर दिए जाते हैं वहीं पर जिनके पास चार पहिया वाहन पक्के मकान ट्रैक्टर ट्राली मोटरसाइकिल सभी संसाधन मौजूद है उनके लालकार्ड बने हुए हैं लेकिन उनपर कार्रवाई नहीं हुई है ऑफिस में बैठकर सिर्फ गरीब व्यक्तियों के कार्ड कट दिए जाते हैं कुछ गरीब व्यक्ति ऐसे भी हैं जिनके पास इतने पैसे ना होने की वजह से वह अपना कार्ड नहीं बनवा पाए हैं वही अमीर व्यक्ति मलाई काट रहे हैं आखिर ऐसे व्यक्तियों पर कब होगी करवाई यह आने वाला वक्त ही बताएगा।