विद्युत समस्या को लेकर दिया गया ज्ञापन,किसान परेशान

विद्युत समस्या को लेकर दिया गया ज्ञापन,किसान परेशान

निष्पक्ष जनअवलोकन (रामानन्द गुप्ता) 

बाराबंकी।वर्तमान समय में जनपद की बिजली व्यवस्था बिलकुल ध्वस्त है कम क्षमता के लगे ट्रांसफार्मर बिजली का लोड नहीं उठा पा रहे हैं। लगातार हो रहे बिजली की आपूर्ति से आवाम का जीवन इस भीषण गर्मी में नारकीय बना हुआ है नहरों में टेल तक पानी न आने और जरूरत भर बिजली न मिल पाने के कारण किसान अपनी धान की फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहा है। खेतों में उसकी धान की फसल सूख रही है, प्रदेश सरकार के मुखिया विद्युत संकट की गम्भीर समस्या पर ध्यान देकर आवाम की बिजली की मांग के अनुरूप ट्रांसफार्मर लगवाये जाने जर्जर हो चुके बिजली के तारों को बदल कर उनकी जगह मजबूत केबिल से विद्युत सप्लाई किये जाने की व्यवस्था के साथ जनपद बाराबंकी को विद्युत कटौती से मुक्त किये जाने तथा किसानों की धान की फसल की सिंचाई के लिये नहरों में टेल तक पानी दिये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दें। 

उक्त आशय की मांग जिला कांग्रेस कमेटी एवं किसान कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्टेट विवेकशील सिंह को प्रेषित करके की। ज्ञापन देने से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन जिला बार के उपाध्यक्ष देवेन्द्र प्रताप यादव पूर्व उपाध्यक्ष रमनलाल द्विवेदी ने जिलाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से मिलकर जनपद वासियों की विद्युत सम्बन्धित पीड़ा से अवगत कराया जिसपर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही समस्या के समाधान का विश्वास दिलाया।जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने लिखा है कि, सम्पूर्णं जनपद में बिजली की मांग से कम क्षमता के लगे ट्रांसफार्मरों के कारण वो बार-बार जल रहे हैं। पुराने जर्जर बिजली के तारों से विद्युत सप्लाई होने के कारण या तो बार-बार जल रहे हैं या तो टूट रहे हैं। जनपद में इस वर्ष कम वर्षा होने के कारण किसानों के धान की फसल खेतों में सूख रही है नहरों में टेल तक पानी नहीं आ रहा है 24 घण्टों में दर्जनों बार बिजली आंख मिचौली खेल रही है, इन सभी समस्याओं से प्रदेश के मुखिया से निजात दिलाकर जनपद की आवाम को निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई तथा नहरों में सिंचाई से टेल तक पानी दिये जाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया गया है। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह मोनू, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटो वाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, मोहम्मद इजहार सिद्दीकी, शबनम वारिस, शाईस्ता अख्तर, सना शेख, इरफान कुरैशी, के0सी0 श्रीवास्तव, विजय पाल गौतम, दिलशाद वारसी, रामचन्द्र वर्मा, अजीत वर्मा, रामहरख रावत, सिकन्दर अब्बास रिजवी, रमन द्विवेदी, देवेन्द्र यादव, रमेश कश्यप, मोईनुद्दीन अंसारी, नेकचन्द्र त्रिपाठी, रामकृपाल, अरशद अहमद, अखिलेश वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा टप्पू, मोहम्मद आरिफ, गुड्डू गौतम, सन्तशरण वर्मा, ज्ञानेन्द्र गौतम, अब्दुल वहीद, मोहम्मद इलियास, श्रीकान्त मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।