धूमधाम के साथ मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव
निष्पक्ष जनअवलोकन (अजय रावत)
सिरौलीगौसपुर।थाना कोतवाली परिसर बदोसरांय मे थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार एंव समस्त स्टाफ ने बड़ी धूमधाम के साथ भजन कीर्तन का आयोजन कराया गायक धर्मेन्द्र दीक्षित के भजनों पर झूमे श्रोता।आगंतुकों को जन्मोत्सव के पश्चात भोजन प्रसाद खिलाया गया।श्रीकोटवाधाम में बड़े बाबा के मन्दिर के सामने त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कन्हैया डोल रखा गया विविध कार्यक्रमों का आयोजन एंव परसाद वितरित किया गया।अमनियापुर,बैसन खजुरी, बरोलिया मदारपुर रानीकटरा मरौचा सहित पूरे क्षेत्र में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।बडी संख्या में नर नारी बच्चों ने ब्रत रखा भगवान के जन्म होने के पश्चात ब्रत पूर्ण हुआ।