श्याम नगर ग्राम पंचायत में एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी की अध्यक्षता में हुई चौपाल
निष्पक्ष जन अवलोकन
(अजय रावत)
सिरौली गौसपुर बाराबंकी।
उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें नाली सफाई, चक मार्ग, बारात घर, वरासत, पट्टा, राशन कार्ड से संबंधित 16 शिकायत आई। मौके पर सात शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।
विकासखंड सिरौली गौसपुर की ग्राम पंचायत श्याम नगर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल के दौरान पहुंचे उप जिलाधिकारी आनंद तिवारी ने सबसे पहले विद्यालय का निरीक्षण किया। जहां पंजीकृत 133 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 113 बच्चे मौजूद मिले। प्रधानाध्यापक सूर्यकांत यादव ने बताया कि बच्चों के सापेक्ष मात्र दो शिक्षक हैं। एसडीएम ने बच्चों से सवाल पूछ कर शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता की जांच की। और अध्यापकों की संख्या बढ़ाई जाने का आसान दिया है। कक्ष में गंदगी देखकर साफ किए जाने के निर्देश दिए हैं। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने दनापुर डेन की सफाई न किए जाने की बात सभी ग्रामीणों ने एक राय होकर उठाई। जिस पर उप जिला अधिकारी ने पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान को तत्काल साफ कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान नाली निर्माण 1 चक मार्गों पर अवैध कब्जा 2 बारात घर की साफ सफाई आपूर्ति 4 कुल मिलकर 16 शिकायतें आई । मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। हल्का लेखपाल सुधांशु ने चार मृतको के परिवार बरसात कर खतौनी सौपा है। वहीं कुम्हारी कला के तीन पट्टे किए गए हैं। दो चक मार्गों पर अवैध कब्जा खाली कराया गया है।
इस मौके पर तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा खंड विकास अधिकारी आदिति श्रीवास्तव सीडीपीओ बिजली विभाग जल जीवन मिशन नलकूप कृषि विभाग स्वास्थ्य विभाग पुलिस पंचायत सचिव ग्राम प्रधान के अतिरिक्त ग्रामीण मौजूद रहे
।