मखदूम शाह मेले के ऐतिहासिक मुशायरे में हिदुस्तान के नामचीन शायरों ने शिरकत कर आवाम का दिल जीता
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर दरगाह मखदूम शाह रहमतुल्ला के उर्स-मुबारक के मौके पर लगने वाले मेले में ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन मेला पंडाल फतेहपुर में कमेटी द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता कर रहे सीनियर सहाफी व शायर शोएब अनवर ने की जबकि संचालन मुल्क के मशहूर नाजिमे-मुशायरा वासिफ फारूकी ने किया। मुशायरे में सर्वप्रथम स्थानीय पत्रकारों को मेला कमेटी की जानिब से पूर्व चेयरमैन व मेला अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर मोहम्मद मशकूर के कर कमलों द्वारा शॉल व क़लम डायरी देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद मुशायरे का शुभारम्भ डॉक्टर नदीम शाद देवबंदी की नात शरीफ से हुआ। इस एतिहासिक मुशायरे में जहां हिंदुस्तान के नामचीन शायर, कवि और कवित्रयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तो वहीं इस मुशायरे में मिश्र की शायरा प्रोफेसर वला जमाल भी तशरीफ़ लाकर मुशायरे की रौनक़ में इज़ाफ़ा किया। शायर, कवियों एवं कवित्रियों ने एक से बढ़कर एक शेर सुनाकर श्रोताओं का मन मोह लिया वाहवाही और तालियाँ हासिल कीं। डॉक्टर नदीम शाद ने पढ़ा जाने किसका हक दबाकर घर में दौलत लाए हो और इस पर ये सितम इसमें भी बरकत चाहिए। अज़्म शाकिरी ने पढ़ा- चढ़ी जो धूप तो होशो हवास को बैठे,जो कह रहे थे शजर सायादार हम भी हैं। प्रोफेसर वला जमाल ने पढ़ा- हर एक जख्म पर मेरे नमक छिड़कता है,वह दोस्त मेरा बहुत ही ख्याल रखता है। जोहर कानपूरी ने पढ़ा- तेरे बच्चे हैं बद-जबान बहुत,तेरी दौलत हराम की होगी। हामिद भुसावली ने पढ़ा- अमीरे-शहर की दावत हुई तो क्या हुआ साहब,जहां इज्जत नहीं मिलती वहां पर हम नहीं जाते,राजेश विश्वकर्मा पीसीएस ने पढ़ा- ये ऐसा कर्ज है जिसको अदा कोई कर नहीं सकता धरा पर माँ के जितना प्यार कोई कर नहीं सकता। अना दहेलवी ने पढ़ा- मंजिलों को पाने में एक उम्र लगती है,एड़ियां उठाने से क़द बड़ा नहीं होता। शबीना अदीब ने पढ़ा-वो जो घर आते हैं मेहनत की कमाई लेकर,उनके बच्चों को बिगड़ते नहीं देखा हमने। इसके अलावा शुऐब अनवर,सुन्दर मलेगांवी,ओम शर्मा ओम,सबा बलरामपूरी, उस्मान मीनाई,फ़ैज़ खुमार, अली बाराबंकवी,आमिर बाराबंकवी,ज़हूर फ़ैज़ी बाराबंकवी ने भी अपनी अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनंदित किया और तालियाँ प्राप्त कीं। अन्त में कन्वीनर चौधरी वक़ार ने सभी अतिथियों, शायरों, कवियों,कवित्रियों एवं श्रोताओं का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर मेला सचिव राहत अली,मेला इंचार्ज ज़फरुल इस्लाम पप्पू,पूर्व जिला पंचायत सदस्य व पूर्व प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष नसीम गुड्डू फरहतुल्ला एडवोकेट,शऊर कामिल एडवोकेट,सीनियर पत्रकार हस्मतुल्लाह,परवेज़,कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह,मंजीत निगम पत्रकार,अनूप पत्रकार, सचिन रावत पत्रकार,गुफरान पत्रकार,हयातुर्राह्मन पत्रकार,हुमायूँ नईम एडवोकेट,तारिक जिलानी,कुर्सीद सभासद,पप्पू मालिक,गुफरान,हाफिज कलीम,अबुजर अंसारी,नसरे आलम सभासद आदि भारी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे और शाशन प्रशासन की भी अहमद भूमिका रही मुशायरे को सम्पन्न कराने मे।