मतदाता सूची की शुद्धता में राजनैतिक दलों की अहम भूमिका बूथों पर बीएलए तैनात करें कमिश्नर

18 साल के शत-प्रतिशत युवाओं को मतदाता सूची में शामिल करें, जनजागरुकता हेतु गांवो में मुनादी कराने के निर्देश

मतदाता सूची की शुद्धता में राजनैतिक दलों की अहम भूमिका बूथों पर बीएलए तैनात करें कमिश्नर

क्षेत्रीय कर्मचारियों को संवेदीकृत कर विशेष पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के निर्देश निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान-2025 के अंतर्गत राजनैतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न जनपद के पोलिंग बूथों का भ्रमण कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। रविवार को रोल प्रेक्षक आयुक्त झांसी मण्डल झांसी बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के अंतर्गत जनपद में प्रथम भ्रमण हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, साथ ही जनपद के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी एवं अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने मण्डलायुक्त का स्वागत किया। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों का परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता एक जनवरी के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें राजनैतिक दलों की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि वे शीघ्र अतिशीघ्र बूथ लेविल असिस्टेंट तैनात कर दें। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता क्षेत्रीय कर्मचारियों पर काफी हद तक निर्भर करती है। उन्हें पता होता है कि कौन मतदाता क्षेत्र से बाहर गया है या कौन बाहर से आया है। इसलिए क्षेत्रीय कार्मिकों को संवेदीकृत करें। 18 वर्ष के नये मतदाताओं को शत-प्रतिशत सूची में शामिल किया जाए, उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता के बाहर जाने की स्थिति में फार्म-8 भरा जाना सबसे ज्यादा सुविधाजनक होता है, जिसके द्वारा सम्पूर्ण भारत के किसी भी क्षेत्र से मतदाता हस्तांतरित हो सकता है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में पुनरीक्षण अभियान की तिथियों का विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, साथ ही मुनादी कराकर घर-घर तक सूचनाएं पहुंचायी जायें। बीएलओ का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें समय-समय पर निर्देशित किया जाए, साथ ही बीएलए के लिए युवा कार्मिकों को तैनात किया जाए, ताकि वे क्षेत्र में स्वयं जाकर सत्यापन का कार्य कर सकें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जनपद के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि निर्वाचन आयोग की मंशानुसार मतदाता सूची की सुचिता हेतु बूथ लेविल असिस्टेंट जल्द से जल्द तैनात कर दें और उनकी सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 226-ललितपुर एवं 227-महरौनी, 02 विधानसभाएं हैं, जिनमें उप जिलाधिकारी ललितपुर एवं महरौनी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा दोनों विधानसभाओं में 05-05 सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी नामित किये गए हैं। जनपद में 1063 मतदेय स्थल, 756 मतदान केन्द्र हैं, जिन पर 1063 बीएलओ, 104 सुपरवाईजर तैनात किये गए हैं। अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि अर्हता एक जनवरी 2025 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत आयोग द्वारा विभिन्न गतिविधियों हेतु तिथियां निर्धारित की गई हैं, जिसके अन्तर्गत एकीकृत मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन हेतु 19.अक्टूबर 2024, दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि अक्टूबर 2024 से 28 नवंबर 2024 तक, विशेष अभियान तिथियाँ 09 नवंबर.2024 (शनिवार), 10 नवंबर (रविवार) 23.नवंबर 2024 (शनिवार), 24.नवंबर 2024 (रविवार), दावों और आपत्तियों का निपटान हेतु 24.दिसंबर (मंगलवार), स्वास्थ्य मापदंडों की जांच और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना व डेटाबेस को अद्यतन करना और अनुपूरकों का मुद्रण करने हेतु 01.01.2025 (बुधवार) तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हेतु दिनांक 06.01.2025 (सोमवार) की तिथियां निर्धारित की गईं हैं। बैठक में जनप्रतिनिधि एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी श्रीकान्त कुशवाहा, प्रतिनिधि, विधायक, 226-ललितपुर, चन्द्र शेखर पंथ, प्रतिनिधि, मंत्री विधायक, 227-महरौनी(अ0जा0), हरदयाल सिंह लोधी, जिलाध्यक्ष, आम आदमी पार्टी, कपिल कुमार, जिलाध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी, अनेक सिंह, उपाध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी, ई0 चन्द्र शेखर अहिरवार, बहुजन समाज पाटी, गौरव चौधरी, जिलामंत्री भारतीय जनता पार्टी, राकेश रजक, जिलाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, अजय तोमर, जिला महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी, नेपाल सिंह यादव, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी, सोहनलाल निरंजन, जिला महासचिव, अपना दल (एस) उपस्थित रहे। साथ ही अधिकारियों में चन्द्रभूषण प्रताप, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 226-ललितपुर विधानसभा क्षेत्र, राजबहादुर कुमार, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 227-महरौनी विधानसभा क्षेत्र, भूपेन्द्र सिंह, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 226-ललितपुर विधानसभा क्षेत्र, ज्ञानेन्द्र विक्रम, अपर उप जिलाधिकारी, समर सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, धर्मेन्द्र कुमार मौर्य, प्रधान सहायक, जिला निर्वाचन कार्यालय सूचना विभाग से सुमित कुमार उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत मंडल आयुक्त द्वारा जनपद के विभिन्न पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया गया जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर,पी एन इंटर कॉलेज ललितपुर, नगर संसाधन केंद्र ललितपुर, इंग्लिश प्राइमरी स्कूल मसौरा कला व अन्य विद्यालय शामिल है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओ से फार्म 6, 7 व 8 के संबंध में जानकारी ली और उनसे फार्मो के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई के बारे में पूछा। साथ ही मौके पर सभी बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की सफलता में बीएलओ का महत्वपूर्ण योगदान रहता है, इसलिए पूरे मनोविक से कम करें।