प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम में अब्यवस्थाओं का बोल बाला

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवाधाम में अब्यवस्थाओं का बोल बाला

निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत । सिरौलीगौसपुर। जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अब्यवस्थाओं का बोल बाला मरीज तीमारदारों व स्वास्थ्य कर्मियों को शुद्ध पेयजल तक मयस्सर नहीं। अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वार्ड ब्वाय स्वीपर, चौकीदार तक नियुक्त नहीं। स्वास्थ्य केन्द्र पर लगभग 60 प्रसव हर महीने करवाये जाते हैं साफ सफाई करने वाले नहीं हैं। अस्पताल में न तो वाटर कूलर है और न ही पानी का दूसरा संसाधन विगत सप्ताह अखबार में छपी खबर बूंद बूंद पानी को तरस रहें हैं मरीज तीमारदार एंव स्वास्थ्य कर्मी के बाद विगडा पडा इंण्डिया मार्का टू हैण्ड पम्प स्थापित करने के लिए अन्यत्र बोरिंग करायी गई किन्तु वह भी सफल नहीं हो सकी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डाक्टर विवेक कुमार ने बताया है कि अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति एंव पेयजल की ब्यवस्था नितांत आवश्यक है। इस सन्दर्भ में सी एच सी अधीक्षक मथुरा नगर डाक्टर अमित दुबे को समस्याओं के बाबत अवगत करा दिया गया है।