आर ए डी योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण खुली बैठक में कृषकों को दी गई जानकारी

भूमि संरक्षण अधिकारी महरौनी आर के स्वर्णकार ने अवगत कराया

आर ए डी योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण खुली बैठक में कृषकों को दी गई जानकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अरविन्द कुमार पटेल।

 ललितपुर। भूमि संरक्षण अधिकारी महरौनी आर के स्वर्णकार ने अवगत कराया है कि गुरुवार को ग्राम पंचायत गदौरा,धौलपुरा विकास खण्ड-मड़ावरा के प्राथमिक विद्यालय भवन में राष्ट्रीय सतत् कृषि मिशन आरएडी योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में धर्मेन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण द्वारा योजना की आधारभूत संरचना एवं उद्देश्य के बारे में विस्तृत तकनीकी जानकारी दी। प्रशिक्षण में डॉ दिनेश तिवारी, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र ने फसल उत्पादन की महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं आरके स्वर्णकार भूमि संरक्षण अधिकारी महरौनी द्वारा खेत तालाब एवं आरएडी योजना की जानकारी कृषकों को दी गयी। प्रशिक्षण में अनिल कुमार, अवर अभियन्ता, विनोद कुमार वरिष्ठ प्राविधिक सहायक, मुकेश कुमार वरिष्ठ प्राविधिक सहायक एवं मनमोहन वरिष्ठ प्राविधिक सहायक भूमि संरक्षण विभाग से व ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि नीरज चौबे व लाभार्थी/कृषकगण उपस्थित रहें।