महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के खिलाफ देशभर के डॉक्टरों में भारी गुस्सा
Lalitpur
निष्पक्ष जन अवलोकनl
अरविंद कुमार पटेलl
ललितपुर। विरोध में सड़कों पर प्रदर्शन कर अन्य ज्ञापन दिये गये और दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी. 17/08/2024 ललितपुर जिले के प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को भेजा गया। 9 अगस्त की सुबह एक महिला डॉक्टर जो कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन की रेजिडेंट डॉक्टर थीं, अपनी 36 घंटे की ड्यूटी कर रही थीं. जिसे बेरहमी से प्रताड़ित कर हत्या कर दी गई. जांच व्यवस्था की कार्यशैली से असंतोष के कारण 13 अगस्त 2024 को माननीय उच्च न्यायालय कोलकाता द्वारा पुलिस सुरक्षा की उपस्थिति में मेडिकल कॉलेज परिसर में शांतिपूर्वक उक्त मामले की जांच सीबीआई से कराने का निर्देश दिया गया. 15 अगस्त 2024 की शाम प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों पर कई अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया, जिससे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ घायल हो गए. इसके बाद प्रशासन तंत्र की लापरवाही के चलते 7 अगस्त को सभी डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधी और इस घटना पर आभार व्यक्त किया. कड़ा विरोध जताया गया है. और मांग की गई है कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. साथ ही सरकार से यह भी मांग की गई है कि अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को सुरक्षा दी जाए और एक सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए जिसके तहत अस्पतालों के आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा जाएगा. सुरक्षा के इंतजाम हों और डॉक्टरों पर हमला करने वालों को गैर जमानती धारा के तहत गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सजा दी जाए।