चौपाल में सुनी गईं समस्याएं, समाधान का मिला आश्वासन

कौशल कुमार गुप्ता ने ग्राम पंचायत छायन में ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना।

चौपाल में सुनी गईं समस्याएं, समाधान का मिला आश्वासन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अरविंद कुमार पटेल। ललितपुर। विकास खण्ड महरौनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत छायन में शुक्रवार को ग्रामीण चौपाल का अयोजन किया गया। जिसमे खण्ड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता ने ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना उन्होने बताया है कि ग्राम चौपाल का अयोजन इस उद्देश से किया गया है कि गांव में ही ग्राम वासियों के माध्यम से गांव की सभी समस्याओं को सही किया जाए ग्रामवासियों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने ग्राम वासियों के साथ गांव में चलकर सीसी रोड आवास नाली निर्माण सामूदायिक शौचालय आदि समस्याओं का निरीक्षण किया और समय पर दूर करने का गांव वालो को विश्वास दिलाया ग्राम चौपाल ग्राम विकाश अधिकारी कमलेश रिछारिया ग्राम प्रधान काशीराम कुशवाहा रोजगार सेवक अखिलेश कुमार पंचायत सहायक भरत लाल जयराम रमेश मनीष पप्पू ब्रजेश अन्नू आशाराम चौकीदार हरदयाल हरिशंकर समस्त ग्रामवासी उपस्थिति रहे