सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित सुनी मन की बात व देखा लाइव शो

Lalitpur

सैकड़ो कार्यकर्ताओं सहित सुनी मन की बात व देखा लाइव शो

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

अरविंद कुमार पटेल। 

ललितपुर। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात को संबोधित किया. पीएम मोदी के मन की बात का यह 113वां एपिसोड था. पूरा कार्यक्रम मसौरा खुर्द में देखा गया जिसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार श्रम विभाग राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी जिला पंचायत अध्यक्ष ललितपुर कैलाश नारायण निरंजन रहे मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा “आज एक बार फिर बात होगी – देश की उपलब्धियों की, देश के लोगों के सामूहिक प्रयासों की. 21वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है। 

बता दें कि इससे पहले 28 जुलाई को पीएम मोदी ने 112 वें मनी की बात एपिसोड को संबोधित किया था. उस समय पीएम मोदी ने पेरिस ओलिंपिक, मैथ्स ओलंपियाड, असम मोइदम, टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस के बारे में बात की थी। इसी दौरान जनप्रतिनिधियों समेत सैकड़ो कार्यकर्ताओं का यश प्रताप पटेल के यहां आगमन हुआ जहां यस प्रताप के परिवार द्वारा राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी व जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन का माल पहनाकर सम्मान किया गया इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ो ग्रामवासियों की रहे उपस्थित