जनपद में अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगारपरक कंप्यूटर प्रशिक्षण के दो पाठ्यक्रम शुरू
ललितपुर
इनमें इंटरमीडिएट पास 18-35 वर्ष की आयुसीमा वाले छात्रों का मेरिट के आधार पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन किया गया है।
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अरविंद कुमार पटेल।
ललितपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल द्वारा बताया गया कि जनपद में भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा दो संस्थाएं 'ओ' लेवल एवं 'ट्रिपल सी' पाठ्यक्रम के संचालन हेतु मान्यता प्राप्त है। इन संस्थाओं द्वारा रोजगारपरक कंप्यूटर प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम ओ लेवल एवं ट्रिपल सी का प्रशिक्षण कराया जाता है। शैक्षिक सत्र 2024-25 में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के द्वारा 352 छात्र- छात्राओं का इन पाठ्यक्रमों के लिए चयन हुआ।जैन कॉलेज ऑफ कंप्यूटर ट्रेनिगं को 112 ओ लेवल एवं 32 छात्रों को ट्रिपल सी का पाठ्यक्रम कराए जाने के लिए छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन आवंटन प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार टैलेंटइंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी को 174 छात्र-छात्राओं का ओ लेवल एवं 36 छात्रों को ट्रिपल सी पाठ्यक्रम कराने के लिए चयनित छात्रों को सूची की गई है। 'ओ' लेवल का पाठ्यक्रम 1 वर्षीय होता है जो कि डिप्लोमा स्तरीय पाठ्यक्रम है तथा 'ट्रिपल सी' पाठ्यक्रम 3 माह में पूर्ण किया जा सकता है। ट्रिपल सी पाठ्यक्रम कंप्यूटर प्रशिक्षण से संबंधित बुनियादी सूचनाओं पाठ्यक्रम होता है।राज्य सरकार की समस्त लिपिकीय श्रेणी के चयन हेतु यह पाठ्यक्रम अनिवार्य कर दिया गया है । जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि यह पाठ्यक्रम छात्रों के लिए पूर्णतः निशुल्क होता है और समस्त धनराशि का वहन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। पाठ्यक्रम में पंजीकरण शुल्क तथा परीक्षा शुल्क का वहन छात्र-छात्राओं के द्वारा किया जाएगा।इस पाठ्यक्रम के पश्चात छात्रों को राज्य सरकार एवं अन्य शासकीय सेवाओं में चयन में वरीयता प्रदान की जाती है ।जनपद में इस वर्ष 352 पिछड़ा वर्ग के छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा। छात्रों का बैच 27 अगस्त 2024 से चलाये जाने के निर्देश संस्थाओं को प्रदान किए गए हैं और प्रशिक्षण में बायोमेट्रिक उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के किसी भी छात्र की उपस्थिति नहीं मानी जाएगी और यदि उपस्थित पूर्ण नहीं होती है तो वह ना तो परीक्षा में सम्मिलित हो पायेगा और ना ही उसके सापेक्ष राज्य सरकार द्वारा कोई धनराशि प्रदान की जाएगी।