मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की योजना वृक्षारोपण को लगा विकासखंड सकरन में ग्रहण
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की योजना वृक्षारोपण को लगा विकासखंड सकरन में ग्रहण
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
एपीओ सचिव बताएं कहां लगाए गए पेड़ किस दूरबीन से ढूंढा जाए वृक्षारोपण का कार्य
वाह सिस्टम विकासखंड सकरन में मनरेगा से कराए गए कार्य वृक्षारोपण में जमकर हुआ घोटाला
लाखों की धनराशि हजम वृक्षारोपण दिखाई नहीं पड़ रहा अमत वाटिकाओं में
विकासखंड सकरन में वृक्षारोपण के नाम पर एक बार फिर विकासखंड सकरन सुर्खियों में है यहां पर ग्राम पंचायत में अमृत वाटिका पंचायत भवन अमृत सरोवर पर लगाए गए पौधे दूरबीन से भी नहीं दिखाई पड़ रहे साहब से पूछो पेड़ कहां लगे हैं साहब बताते हैं अमृत वाटिका अमृत सरोवर पंचायत भवन आदि जगहों पर पेड़ लगे हैं लेकिन दूरबीन से भी दिखाई ना देना इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि भ्रष्टाचार के संगठित गिरोह द्वारा बड़े पैमाने पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में प्रधान सचिव रोजगार सेवक वा तकनीकी सहायक को संरक्षण देने का कार्य कर रहे एपीओ सकरन मनरेगा से लाखों की फर्जी धनरासी प्रधानों के आंगन में सरकार का लाखों रुपया बर्बाद कर दिया अधिकारियों व प्रधानों की मिली भगत से भ्रष्टाचार रूपी दीमक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पलीता लगाकर सरकार की किरकिरी आम जनमानस के बीच करने का कार्य कर रहे विकासखंड सकरन में दर्जनों ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है