मोहलिया चौकी क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नहीं लग रहा विराम
मोहलिया चौकी क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नहीं लग रहा विराम
निष्पक्ष जन अवलोकन
सतीश कुमार सिंह
नवागत थाना प्रभारी सकरन अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम कि चौकी प्रभारी मोहलिया फरमा रहे आराम।
सकरन(सीतापुर):नवागत थानाध्यक्ष सकरन की छवि को मातहतों के द्वारा धूमिल करने की कुटिल नीति है जो रिश्वतखोरी पर कड़े तेवर से खिन्न अधीनस्थों के असहयोग से पुलिस प्रशासन पर उठनी लगीं उंगलियां जिसका ही परिणाम 2 दिन पश्चात पीड़ित की शिकायत पर भी दोषी पुलिस की पहुंच से कोसों दूर।
मामला पुलिस चौकी अंतर्गत मोहलिया में 2 दिन पूर्व दबंग विशेष समुदाय के युवक मो आमीन पुत्र मो यासीन दर्जी द्वारा बीच चौराहे पर एक गरीब नेतराम पुत्र सुन्दर लाल निवासी ओड़ाझार की पिटाई व जान से मार डालने की धमकी का है।जिस पर आज 2 दिन बाद भी कोई कार्यवाई न होना क्या दर्शा रहा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विपक्षी आमीन आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो गांव के ही अन्य युवाओं के साथ समूचे क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम करता है जिस काली कमाई के जरिए ही स्थानीय पुलिस में भी गहरी पैठ रखता है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि उसी पैठ का नतीजा है जो दोषी खुलेआम अभी तक घूम रहा और अपनी पूरी टीम के साथ क्षेत्र में फैला रहा मादक पदार्थ स्मैक का कारोबार,यदि पुलिस ऐसे असामाजिक तत्व पर सख्ती से आए पेश तो ओड़ाझार के अन्य इसके स्मैक कारोबारी साथी भी आ जाएं पकड़ में, पर कुछ हो दबंग के द्वारा कानून को ताक पर रख सरेआम गुंडई दिखाते हुए युवक की पिटाई बाद भी पुलिस शिकायतोपरांत खुलेआम घूमते हुए अन्य लोगों पर भी अपनी पहुंच प्रभुत्त्व का खौफ का प्रदर्शन करना पुलिस के लिए चुनौती के साथ आमजनमानस में कानून राज से उठा रहा विश्वास,यदि समय रहते ऐसे मनबढ़ आपराधिक कुकृत्य करने वालों पर नहीं लगी लगाम तो ये आपराधिक दुनिया के पौधे एक दिन वटवृक्ष बन कानून के लिए आफत बन जाएंगे।