विकासखंड सकरन में मनरेगा भुगतान में की गई अनिमिता

विकासखंड सकरन में मनरेगा भुगतान में की गई अनिमिता

विकासखंड सकरन में मनरेगा भुगतान में की गई अनिमिता

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

 

 मनरेगा भुगतान में उच्च अधिकारियों के आदेशों का नहीं किया गया पालन 

सेक्टर प्रभारी से मनरेगा कार्यों का नहीं कराया गया सत्यापन

 बिना सेक्टर प्रभारी के सत्यापन के किया गया मनरेगा भुगतान

सांडा /सकरन /सीतापुर! विकासखंड सकरन में 15/10/2024 को हुए मनरेगा भुगतान में जमकर अनियमता की गई उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं किया गया बिना सेक्टर प्रभारी द्वारा ग्राम पंचायतो के कार्यों का सत्यापन किए हुए मनरेगा भुगतान किया गया जिलाधिकारी महोदय के आदेशों की धज्जियां उड़ाई गई जब कि आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्रांक 4456/स्था /उसब्य /जाब चार्ट /2018/19दिनांक 29/11/2018द्वारा सहायक विकास अधिकारी आई एस बी का जॉब चार्ट निर्गत किया गया है उक्त जॉब चार्ट के बिंदु संख्या 05 एवं 09 के अनुसार ग्राम पंचायत में चलाई जा रही राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना के कार्यों का सत्यापन एवं कार्य पूर्ति उपभोग प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने का अधिकार प्राप्त किया गया है कार्यालय पत्रांग 405/एपीओ मनरेगा 2024/25 दिनांक 17/09/2024द्वारा मनरेगा में सामग्री भुगतान से पूर्व सेक्टर प्रभारी द्वारा सत्यापन व जीपीएस नोट कैम फोटोग्राफ जिसमें जांच करता अधिकारी की स्वयं की फोटोग्राफ अनिवार्य किया गया है लेकिन उपरोक्त आदेशों का पालन विकासखंड सकरन में नहीं किया गया जे आरईडी सुभाष चंद्र के द्वारा दुरभि संधि करते हुए फर्जी सत्यापन आख्या लगाकर मनरेगा भुगतान करा दिया गया जिसमें कहीं भी जांच करता अधिकारी का नोट कैम फोटोग्राफ नहीं लगाया गया मनरेगा सामग्री मद में दिनांक 15/10/ 2024 को करोड़ों रुपए का अवैध भुगतान कर दिया गया इससे साफ साबित होता है क़ी विकासखंड सकरन के अधिकारियों को शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है अगर उच्च अधिकारियों के द्वारा मनरेगा मटेरियल भुगतान हुई फाइलों की जांच क़ी जाय तो सच्चाई खुद व खुद सामने आ जाएगी अब देखना यह है उच्च अधिकारी इस प्रकरण पर संज्ञान लेकर जांच करवा कर दोषियों पर कोई कार्यवाही करते हैं या मामले को लीपा पोती करके यूं ही ठंडे बस्ते में डाल देते यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा!