अवैध अतिक्रमण व निर्माण पर धृतराष्ट्र बना प्रशासन

अवैध अतिक्रमण व निर्माण पर धृतराष्ट्र बना प्रशासन

अवैध अतिक्रमण व निर्माण पर धृतराष्ट्र बना प्रशासन

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

क्षेत्रीय पुलिस महकमा,लेखपाल व ग्रामप्रधान,पंचायत सचिव ने रास्ते पर करवा दिया निर्माण।

बिसवां/सीतापुर:थाना मानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मरसंडा निवासी पीड़ित ग्रामीण सुरेंद्र कश्यप ने ग्राम प्रधान द्वारा बनवाए जा रहे अधोमानक इंटरलॉकिंग व सरकारी जमीन पर मातहतों के द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे के खिलाफ स्थानीय पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई फिर भी अभी तक कोई सार्थक कार्यवाई न होना वृहदतम स्तर के भ्रस्टाचार की ओर इशारा कर रहा।

पुलिस प्रशासन व ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों से कोई राहत न पा आजिज पीड़ित ने बीडीओ बिसवां से न्याय दिलवाने व दोषी ग्रामप्रधान व सचिव के खिलाफ कठोरतम कार्यवाई के लिए आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की है।

मामला स्थानीय राजनीति से प्रेरित होने की आशंका से उत्प्रेरित प्रतीत होता देख पीड़ित ने दबंग भूमाफियाओं व क्षेत्रीय राजस्व लेखपाल,ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए बताया कि मानक विहीन कार्य करवाते हुए जिम्मेदारों ने आनन फानन में दबंगों के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करवा निर्माण करवा दिया जिसे रोकने के लिए पीड़ित के द्वारा पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई गई फिर भी कोई कार्यवाई नहीं की गई।

पीड़ित ने बताया कि यदि बीडीओ बिसवां के द्वारा अधोमानक निर्माण कार्य की जांच व राजस्व लेखपाल के द्वारा स्थलीय निरीक्षण नहीं किया गया व दबंगों के अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया तो हम सभी मय परिजन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से शिकायतार्थ मिलने के लिए जल्द ही पैदल मार्च करते हुए दोषियों के खिलाफ आवाज उठाते हुए जनता दरबार जाएंगे।

आखिर भूमाफियाओं के खिलाफ सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुहिम के संरक्षक कब तक बचाते रहेंगे अपना दमन व शासन प्रशासन में पकड़ के जरिए छिनवाते रहेंगे सरकारी जमीनें।