विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे भेद-भाव के विरुद्ध महाविद्यालयी शिक्षक हुए लामबन्द

विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे भेद-भाव के विरुद्ध महाविद्यालयी शिक्षक हुए लामबन्द

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा। देवरिया। बीआरडीपीजी कॉलेज, देवरिया में जनपद के अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें शिक्षकों की विश्वविद्यालय स्तर पर उत्पन्न विभिन्न समस्याओं के विषय में विचार-विमर्श किया गया जिसमें प्रमुख रूप से शोध अध्यादेश में महाविद्यालय शिक्षकों के साथ हो रहे भेदभाव, विश्वविद्यालय द्वारा कई वर्षों के परीक्षा देयकों का भुगतान न किया जाना और छात्रों के परीक्षा परिणाम में त्रुटियों के सुधार न होने के कारण होने वाली समस्याओं पर विचार किया गया। साथ ही साथ अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के पश्चात यह तय किया गया कि उक्त सभी समस्याओं के निस्तारण के सम्बंध में एक मांग-पत्र कुलपति को प्रेषित किया जाय। मांग पूरी नहीं होने पर सभी शिक्षक इकाइयों द्वारा विश्वविद्यालय मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त बैठक में देवरिया जिले के सभी महाविद्यालयों के शिक्षक इकाइयों के अध्यक्ष-महामंत्री उपस्थित रहे।