प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समयावधि बीत जाने के बाद भी सडक अधूरी

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समयावधि बीत जाने के बाद भी सडक अधूरी

निष्पक्ष जन अवलोकन । अजय रावत। सिरौलीगौसपुर।एफ डी आर टेक्नोलॉजी से निर्माणाधीन कोटवाधाम से सनांवा मार्ग कोटवाधाम चौराहे से बसन्ता फूफू के मन्दिर के पास तक कार्यदाई संस्था नहीं करवा रही है सडक एंव नाली निर्माण का कार्य संस्था के लोग लगभग पांच सौ मीटर विना काम करवाये प्लायन कर जाने के फिराक में हैं। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल कोटवाधाम चौराहे से सनांवा गांव तक 7 किलो मीटर लम्बी सडक नई एफ डी आर टेक्नोलॉजी से सांसद उपेन्द्र सिंह के प्रयासों से प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन है जिसके निर्माण कार्य पूर्ण करने की अवधि बीत गयी है।उसके बावजूद कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पी आई यू बाराबंकी के अभियन्ता मेसर्स सिद्वार्थ कन्सट्रक्शन लखनऊ से कार्य पूर्ण करवा पाने में फिसड्डी दिख रहे हैं।यदि वर्षात से पहले अवशेष करीब 5,00 मीटर सडक व दोनों तरफ नाली का निर्माण कार्य नहीं करवाया है । सूत्र बताते हैं दो वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवायी गयी सडक पर विना नाली व सडक निर्माण करवाये ही प्लायन कर जाने की सोच रहे हैं। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 7 किलोमीटर कार्य हेतु धनराशि निर्गत हुयी काम 6,5 किलो मीटर ही कराया गया है। बरसात सर पर है कोटवा धाम चौराहे का पूरा पानी बसन्ता फूफू के मन्दिर की नाली से होता हुआ बंहटई ड्रेन मे जाता है सडक के दोनों तरफ नाली नहीं बनवायी गयी तो सडक के अगल बगल के ग्रामीणों के दरवाजे पानी भरेगा। कोटवाधाम निवासी पूर्णमासी वर्मा, विजयपाल कश्यप अजय रावत आदि ने कार्यदाई विभाग ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पी आई यू के अधिशासी अभियन्ता से मांग किया है कि वर्षात से पूर्व नाली और सडक का निर्माण करवाया जाय।