प्रत्येक गरीब व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ, अपात्रों का किसी भी दशा में न हो चयन : मत्स्य मंत्री

ऑनलाइन होंगे मत्स्य पट्टे, गांव-गांव में मत्स्य पालन को दें बढ़ावा ग्रामीण स्तर पर मत्स्य समितियां न बनाने पर नाराजगी, 15 दिन में समितियों के गठन के निर्देश रोजगार सृजन हेतु जनपद के तालाबों को भरवाकर मत्स्य पालन को बढ़ावा देने पर जोर 

प्रत्येक गरीब व्यक्ति तक पहुंचे सरकार की योजनाओं का लाभ, अपात्रों का किसी भी दशा में न हो चयन :  मत्स्य मंत्री

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

अरविन्द कुमार पटेल। 

 ललितपुर। शनिवार को ललितपुर में मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश डॉ संजय कुमार निषाद ने कलैक्ट्रेट सभागार में जनपद के विकास कार्यों एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को प्रगति बढ़ाने व प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं से लाभान्तिव करने के निर्देश दिये। बैठक में राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश मनोहर लाल पंथ वं सदर विधायक रामरतन कुशवाहा की गरिमामयी उपस्थिति रही। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी द्वारा मंचासीन अतिथियों का बुके व जनपद के पर्यटन सम्बंधी चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक में मंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक गरीब पात्र व्यक्ति को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए, अधिकारी ध्यान रखें कि अपात्रों का चयन किसी भी दशा में न हो। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग के अंतर्गत दिये जाने वाले पट्टों को ऑनलाइन कराया जाए, ताकि पारदर्शिता के आधार पर लाभार्थियों का चयन हो सके। गांव-गांव में रोजगार सृजन की दृष्टि से तालाबों को सिंचाई विभाग द्वारा भरा जाए, इसके लिए तालाबों को मनरेगा से खुदवाया जाये। खुदाई हेतु मत्स्य विभाग डीपीआर तैयार कर विकास विभाग को उपलब्ध करा दे। मंत्री ने निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में मत्स्य विभाग की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया जाए, इसके लिए जगह-जगह योजना से सम्बंधित साइनबोर्ड लगवायें, जिसमें योजना का विवरण, लक्ष्य/पूर्ति व आवेदन का तरीका स्पष्ट रुप से लिखा हो। इसके अलावा मत्स्य पालन हेतु संचालित सभी योजनाओं में सरकारी बीज का उपयोग किया जाए। मत्स्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री जी ने निर्देश दिये कि योजना के लाभार्थियों को आमंत्रित कर उन्हें जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रमाण पत्र वितरित किये जाएं, इसके अलावा विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का प्रचार साहित्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से क्षेत्र में वितरित कराया जाए।  बैठक में पुलिस अधीक्षक , मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अम्तियाज अहमद, उप निदेशक मत्स्य ज्ञानेन्द्र सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।