फसलों के नुकसान को लेकर सर्वे की मांग, मुआवजे के लिए उपजिला अधिकारी मड़ावरा को दिया ज्ञापन

किसानों को मुआवजे की लगाई गुहार मंडल उपाध्यक्ष शिवा तोमर

फसलों के नुकसान को लेकर सर्वे की मांग, मुआवजे के लिए उपजिला अधिकारी मड़ावरा  को दिया ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। मड़ावरा क्षेत्र में खेतों में फसल खराब होने को लेकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष शिवा सिंह तोमर ने फसल की सर्वे कराकर फसलों का उचित मुआवजा दिलाने की मांग। मड़ावरा में तीन चार दिन से रूक-रूककर हो रही बारिश कई गांवों की फसलें पानी में डूबने के चलते खराब हो गई हैं। फसलें खराब होने से शिवा सिंह तोमर मंडल उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विधानसभा महरौनी व बार संघ अध्यक्ष मंडावरा बृजलाल साहू ने ज्ञापन देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की हैै। शिवा सिंह तोमर ने कहा कि जनपद ललितपुर के मडावरा क्षेत्र में अति वृष्टि जल प्लावन से खराब हुई खरीफ फसल तिलहन दलहन फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाए जाने के बाबत जनपद में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फैसले डूब गई है एवम खेतों में सड़ जाने की आशंका है ऐसे में कृषक मानसिक रूप से काफी परेशान है ऐसी स्थिति में उनको सर्वे उपरांत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना देवीय राहत योजना के अंतर्गत सर्वे कराकर आर्थिक सहायता दिलाने की कृपा करे।