उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफीसर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

ललितपुर

उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफीसर्स एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अरविंद कुमार पटेल।

ललितपुर। उत्तर प्रदेश एजुकेशनल ऑफीसर्स एसोसिएशन के पत्र दिनांक 24.08.2024 के क्रम में जनपद ललितपुर के मंगलवार को प्रातः 10 बजे ओम प्रकाश, प्राचार्य डाइट डिस्टल इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन सिंड्रोम  की अध्यक्षता में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ललितपुर में सम्पन्न हुई जिसमें एसोसिएशन के सभी सदस्यों को प्रांतीय नेतृत्व के निर्देशों से अवगत कराते हुए मंगलवार को काली पट्टी बांधकर डिस्टल इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन सिंड्रोम  कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया तथा मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, आगरा आर०पी० शर्मा को षड्यंत्र के तहत विजिलेंस द्वारा फसाये जाने के कृत्य की घोर निंदा करते हुए निष्पक्ष जाँच समिति बनाकर पूरे प्रकरण की जाँच कराये जाने तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा उपलब्ध कराने तथा कार्यालयों में 24 घण्टे पुलिस तैनात करने की माँग की गई। विरोध प्रदर्शन करते हुए सभी सदस्य कलेक्टेट् पहुँचे जहां पर मुख्य सचिव यू०पी० शासन के नाम संबोधन ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव को सौंपा गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा उक्त ज्ञापन तत्काल मुख्य सचिव महोदय को भेजे जाने का आश्वासन दिया गया। विरोध प्रदर्शन में श्री ओम प्रकाश, प्राचार्य डाइट डिस्टल इंटेस्टाइनल ऑब्स्ट्रक्शन सिंड्रोम  रणवीर सिंह, बी०एस०ए०,धर्मेन्द्र कुमार, प्रधानाचार्य जी०आई०सी० ललितपुर, पूनम मलिक, प्रधानाचार्या, रा०बा०इ०कॉ० ललितपुर, अंजना वर्मा, प्रधानाचार्या, रा०बा०३० कॉ० तालबेहट, संजीव वर्मा, प्रधानाध्यापक, रा०हा०स्कूल करमूहारा, कोमल सिंह नरवारिया, प्रधानाध्यापक, रा०हा०स्कूल दावनी आदि उपस्थित रहे।