सारे काम छोड़ के पहले करें रक्तदान क्योंकि रक्तदान करने से मिलता है नया जीवनदान- दीपक राठौर

जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की ओर से अभिनव जैन सोरया ने किया अग्रवाल परिवार की महिला सदस्य को 28वीं बार रक्तदान।

सारे काम छोड़ के पहले करें रक्तदान क्योंकि रक्तदान करने से मिलता है नया जीवनदान- दीपक राठौर

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविंद कुमार पटेल।

ललितपुर। जय अम्बे रक्तदान समिति दिन प्रतिदिन जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। अग्रवाल परिवार की महिला सदस्य निशा पति राजदीप अग्रवाल निवासी पिसनारी जिन्हें डॉक्टर ने रक्त की कमी बताई। महिला मरीज के ब्लड ग्रुप का ब्लड ना ही ब्लड बैंक में उपलब्ध था और ना ही उनके परिवार में किसी का भी ब्लड ग्रुप उनके ब्लड ग्रुप से नहीं मिला। जिससे महिला मरीज के परिजन परेशान और चिंतित हो रहे थे। महिला मरीज के परिजनों ने जब समिति की अध्यक्ष दीपक राठौर को फोन के माध्यम से बताया कि हमारे परिवार की महिला सदस्य को एक यूनिट तत्काल एबी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है हमारे परिवार की सभी सदस्यों ने अपना ब्लड ग्रुप चेक कराया लेकिन किसी का भी ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव नहीं निकला और ना ही इस ग्रुप का ब्लड ब्लड बैंक में भी नहीं है तो समिति के अध्यक्ष ने अग्रवाल परिवार की महिला सदस्य को तुरंत एबी पॉजिटिव फ्रेश ब्लड के लिए अपने मित्र अभिनव जैन सोरया से संपर्क किया और संपर्क करने के कुछ ही समय में अभिनव जैन सोरया ने अपने सभी काम छोड़कर ब्लड बैंक पहुंचकर‌ अग्रवाल परिवार की महिला सदस्य को 28वीं बार अपना बहुमूल्य ब्लड एबी पॉजिटिव रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया। और कहा की आज के समय में रक्तदान से बढ़कर और कोई दान नहीं है हमें अपने सभी काम छोड़कर किसी जरूरतमंद की जान बचाने के लिए अगर रक्तदान करना पड़े तो तुरंत रक्तदान करें जिससे कि उसका जीवन बच सके। समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है आपकी एक पहल से कई जिंदगियों को नया जीवन मिल सकता है। अग्रवाल परिवार के परिजनों ने रक्तदाता अभिनव जैन सोरया, दीपक राठौर और और समस्त जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर का आभार एवं साधुवाद किया और कहा की आज के समय में लोग पैसे, कपड़े खाने पीने से तो मदद कर देते हैं लेकिन रक्तदान करने से आज भी लोग पीछे हटते हैं लेकिन आपकी समिति द्वारा हमारे परिवार के सदस्य को ब्लड उपलब्ध हो सका जिसके हम जीवन भर आपके आभारी रहेंगे।इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगरध्यक्ष दीपक राठौर, आशीष गोस्वामी, जितेंद्र राठौर पार्षद, चन्दन सिंह अहिरवार, कन्हैयालाल रजक, बलराम राज मौजूद रहे।