हज आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर: इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बताया गया कि हज यात्रा 2025 के लिये हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से हज-2025 के लिए इच्छुक हज यात्रियों से 13.08.2024 से 09.09.2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

हज आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर: इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत, यहां जानिए पूरा प्रोसेस

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। राजेश कुमार बघेल जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में सक्षम प्राधिकारी हज आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि को 23.09.2024 तक बढ़ाई गई है। हज यात्रा हेतु ऑनलाइन पात्र आवेदन, जिसके पास 23.09.2024 को या उससे पहले जारी किया गया और 15.01.2026 तक वैध मशीन पठनीय भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट है, वे अपना आवेदन भारतीय हज समिति की वेबसाइट https://hajcommittee.gov.inij पर या आईफोन/एंड्रॉडट मोबाइल ऐप ‘‘हज सुविधा’’ के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते है।    जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री राजेश कुमार बघेल के द्वारा अवगत कराया गया कि हज यात्रा सत्र-2025 हेतु हज आवेदक पत्र जमा करने से पहले हज दिशा-निर्देश 2025 को ध्यान से समझ लें। हज 2025 की निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व मशीन पठनीय भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट जारी होना व उसकी वैद्यता 15 जनवरी 2026 तक होना आवश्यक है। एक कवर में एक परिवार के अधिकतम पॉच व न्यूनतम एक व्यस्क व दो इंफेण्ट आवेदन कर सकेंगे। 65़ ग्रुप के कवर में केवल चार व्यस्क आवेदन कर सकते हैं जिनमें दो 65़ व दो सहयोगी के रूप में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फार्म में अंकित आवासीय पता व पासपोर्ट में अंकित पता एक समान होने पर आवासीय प्रमाण के रूप में पासपोर्ट की फोटोप्रति मान्य होगी। यदि आवेदन फार्म में अंकित पता पासपोर्ट में अंकित पते से भिन्न है अथवा अन्य राज्य का है तो स्वहस्ताक्षरित प्रपत्र जैसे- आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर पहचान पत्र व गत तीन माह के बिजली/टेलिफोन बिल (लैण्डलाइन)/पानी का बिल, गैस कनेक्शन प्रमाण पत्र आवेदन फार्म के साथ संलग्न करना एवं इसे वेबसाइट पर अपलोड भी करना होगा। बिना महरम श्रेणीं की महिलाएं जिनकी आयु आवेदन के समय 45 वर्ष से 65 तक हो वह महिलाएं अकेले अथवा अधिकतम पॉच महिलाओं के ग्रुप में आवेदन कर सकती है। उन्हें स्ंकपमे ूपजीवनज डमीतंउ कैटेगरी में रखा जायेगा। परन्तु महिलां  65़ होगी वह अकेले आवेदन नहीं कर सकेंगी उनके साथ 45 से 60 वर्ष तक की महिला सहयोगी के रूप में जाना आवश्यक है। जिन हज आवेदक की आयु 65 वर्ष या उससे अधिक होगी उन्हें एक सहयोगी के साथ जिनकी आयु 65 वर्ष से कम हो आवेदन की सुविधा है। यदि पति/पत्नी दोनों 65 वर्ष से अधिक हैं तो वह अपने साथ दो सहयोगी ले जा सकेंगे। बच्चे (इंफेण्ट) जिनकी आयु अन्तिम वापसी उड़ान (10.07.2025) तक 2 वर्ष से अधिक न हो, अधिकतम एक कवर के साथ दो आवेदन कर सकते हैं, उन्हें हवाई जहाज़ के किराये का 10 प्रतिशत जमा करना होगा, जो बाद में निर्धारित होगा। दो वर्ष से अधिक के बच्चों को व्यस्क के बराबर धनराशि जमा करना होगा। रिपीटर केवल महिला आवेदक के महरम के रूप में एवं 65 वर्ष से अधिक के हज यात्री के सहयोगी के रूप में मान्य होगें जिन्हें रिपीटर हेतु निर्धारित हवाई किराया जमा करना होगा एवं आवेदन करते समय आवेदन फार्म में रिपीटर अंकित करना होगा। किसी भी समय यदि महिला आवेदक या 65 वर्ष से अधिक के हज आवेदक द्वारा आवेदन निरस्त कराने पर रिपीटर का आवेदन स्वतः निरस्त हो जाएगा। अदाही (कुर्बानी) हेतु जो आवेदक इच्छुक होंगे वह उसका विकल्प चुनेंगे अथवा स्वयं कुर्बानी कराएंगे, परन्तु एक बार चयन करने के उपरान्त इसमें कोई परिर्वतन सम्भव न होगा।