भ्रष्टाचार में सकरन ब्लॉक अव्वल दर्जे में पास

भ्रष्टाचार में सकरन ब्लॉक अव्वल दर्जे में पास

भ्रष्टाचार में सकरन ब्लॉक अव्वल दर्जे में पास

निष्पक्ष जन अवलोकन 

सतीश कुमार सिंह 

सीतापुर।जहां एपीओ मछरेहटा रही अर्चना सिंह के बिना कार्य के बिल फीड करा दिया गया बीडीओ मछरेहटा की ईमानदारी/कर्तव्य निष्ठा से प्रकरण सामने आया सीडीओ सीतापुर ने तीन सदस्यीय टीम का गठन कर जांच के निर्देश दिए थे तो वहीं एक प्रकरण और सामने आया विकास खंड सकरन से जहां *सचिव सुभाष दीक्षित की भ्रष्टाचारमय कार्यशैली* सामने आई की बिना दिनांकित बिल पास हो गया और अधिकारियों के हस्ताक्षर से भुगतान भी संपन्न हो गया,तो इसी विकास खंड की अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत का एक और प्रकरण सामने आया जहां बिना टेंडर एक माह पूर्व ही कार्यदाई संस्था द्वारा कार्य मौरंग पहुंचा दी गजब है,और प्रकरण तीसरा सामने आया की जांच हो गई कार्यवाही साहबों की मेहरबानी से सिफर है।

चर्चा हो रही है डीएम सीतापुर, सीडीओ क्या इस मामले में जांच कराकर होगी सचिव सुभाष दीक्षित सहित दोषी अधिकारियों पर दर्ज होगा सरकारी धन के गमन का मुकदमा होगी सेवा समाप्त जाएंगे ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी सलाखों के पीछे,और *बादल कंस्ट्रक्शन,समीर ट्रेडर्स, जायसवाल ट्रेडर्स,समर ट्रेडर्स* द्वारा अधिकारी और कर्मचारी से मिलकर भ्रष्टाचार का खेल खेला है उनसे होगी वसूली और मुकदमा दर्ज, ब्लैक लिस्टेड होगी फर्में, जीएसटी चोरी की भी हो रही चर्चा, आखिर कार्यवाही कब?