नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करके षड़यंत्र पूर्वक कूटरचित फर्जी नियुक्ति पत्र एंव आई डी देकर लाखो रूपये का गबन करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करके षड़यंत्र पूर्वक कूटरचित फर्जी नियुक्ति पत्र एंव आई डी देकर लाखो रूपये का गबन करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। वादी मुकदमा मंगल पुत्र मानसिंह यादव व तुलसीराम पुत्र मुन्नी लाल द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गयी कि अभियुक्त द्वारा धोखाधडी करके षड़यंत्र पूर्वक कूटरचित फर्जी नियुक्ति पत्र एंव आई डी देकर नौकरी दिलाने के नाम से लाखों रूपये ले लेना तथा पैसा वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने के सम्बन्ध में। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त प्रसन्न कुमार दुबे पुत्र नाथूराम दुबे आजादपुरा निवासी पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली परिसर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया । घटना का संक्षिप्त विवरण प्राप्त प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । घटना की संवेदनाशीलता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे गठित की गयी थी । धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से अभियुक्त प्रसन्न कुमार दुबे को गिरफ्तार किया गया प्रसन्न कुमार दुबे ने पूछतांछ मैं बताया कि मैं नमामि गंगे, ठेकेदारी, स्वास्थ्य विभाग में आउट सोर्सिग कम्पनी के माध्यम से लोगो की नौकरी लगवाता हूँ, मै हंसराज इंफ्राकोन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी हे जुड़ा हूँ जिसका कार्यालय लखनऊ मे है । मैं सीधे साधे बेरोजगार लोगो को जिनको नौकरी की आवश्यकता है ऐसे लोगो को चिन्हित करता हूं और अपने भऱोसे में लेते हैं और बताते हैं कि हमारी पहुंच लखनऊ तक है वहां से हम तुम्हारी नौकरी लगवा देगे । फिर उन लोगो को भरोसे में लेकर उनको फर्जी तरीके से ज्वानिंग लेटर देते हैं और उसके बदले लाखो रूपये ले लेते हैं । हम लोगो को यह भी भरोसा दिलाते हैं कि अगर तुम्हारी नौकरी नही लगी तो हम तुम्हारा पैसा वापस कर देगे और अब तक इस तरीके से सैकड़ो लोगो से नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ो रूपये कमाये हैं और अपने ऐसो आराम पर खर्च किया है मंगल सिंह को मैने आयुष चिकित्सालय दैलवारा ललितपुर में मेडिकल आफिसर के पद नियुक्त करवाने के नाम पर 07 लाख रुपये लिये थे, जब मंगल की नौकरी नही लगी तो वह मुझसे रूपये मांगने लगे तब मैने उसे कूट रचित तरीके से तैयार किया हुआ फर्जी ज्वानिंग लेटर दे दिया था जिससे मंगल सिंह पैसा न मांग सके, इसी तरह जगदीश सिंह से नौकरी लगवाने के नाम पर 02 लाख रुपये लिये थे। साहब अभी तक सैकड़ो लोगों से मैंने पैसे नौकरी लगाने के नाम पर लिए हैं। किसी दौरान प्रशांत दुबे के पास से लैपटॉप मोबाइल भी बरामद किया गया