विश्व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया गया

मां गोमती फिजियोथैरेपी एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर में विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के उपलक्ष में विशाल निशुल्क कमर एवं जोड़ों की दर्द के लिए फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन।

विश्व फिजियोथैरेपी दिवस मनाया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल/सुरेन्द्र सपेरा।

ललितपुर। आदित्य नारायण बबेले की अध्यक्षता में किया गया गोष्ठी के दौरान केंद्र के संचालक डॉक्टर सौरभ देवलिया ने बताया कि विश्व फिजियोथैरेपी दिवस का उद्देश्य मरीजों को बिना दवाइयां के स्वस्थ रखना जिससे उनकी आर्थिक एवं शारीरिक रूप में कोई नुकसान ना हो l आगे जानकारी देते हुए बताया कि आज के समय में हर घर में एक सदस्य कमर दर्द से परेशान है जिनमें पुरुषों की तुलना में महिलाएं कमर की दर्द से ज्यादा परेशान होती हैं फिजियोथैरेपी सेंटर्स में कमर के दर्द के मरीजों की संख्या 60% तक बढ़ गई है लंबे समय तक कमर दर्द की समस्या को नजर अंदाज करने की वजह से कमर दर्द के साथ पैरों में दर्द, झनझनाहट, शून्यपन जैसी शिकायतें होने लगते हैं, एवं पैरों में कमजोरी भी आने की शिकायतें देखी गई हैं अतः ऐसे मरीजों को सर्वप्रथम करवट लेकर उठने की, झुककर काम न करने की, जमीन से वजन न उठाने की एवं 20 मिनट से ज्यादा एक स्थिति में न बैठने की सलाह लगभग 1 महीने तक के लिए दी जाती है जिससे बिना दवाई के भी मरीजों में 30% का आराम हो जाता है, कमर दर्द या नस दबने के मरीजों में फिजियोथेरेपी बहुत कारगर साबित होती है l फिजियोथैरेपी में पोस्चर करेक्शन एक्सरसाइज एवं कमर की मांसपेशियों को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाता है जिससे मरीज कुछ दिनों में बहुत आराम महसूस करने लगते हैं एवं फिजियोथेरेपी के कोई दुष्परिणाम भी नहीं होते हैं शिविर को सफल बनाने में अतुल जैन, सम्यक जैन, सुरेश चंद्र जैन, शुभम देवलिया मोहम्मद आमिर, प्रियांशु उपाध्याय एवं हर्ष आदि का विशेष सहयोग रहा l