घर में सो युवक पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, बदमाशों ने पहले पीटा फिर वारदात को दिया अंजाम

एसपी के आदेश के बाद नाराहट पुलिस ने लिखा मुकदमा

घर में सो युवक  पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास, बदमाशों ने पहले  पीटा फिर वारदात को दिया अंजाम

थाना नाराहट जनपद ललितपुर अन्तर्गत ग्राम गौना निवासी हुकुम सिंह  द्वारा थाने पर एक परार्थना पत्र दिया गया था जिस पर तपकाल स्वसंगत धाराओं में अविलोग पंजीत रत कर प्रकण की गंभिरता से जान्च प्रारम की गया  जान्च से ग्यात हुआ कि आरूपी और पीड़िक पच्च दोनों ही एक साथ इटो का ब्यो साय करते थे उसी के रुपेयों के लेंदें को लेकर दोनों के बीज़ भीवात था  दिनांग 6-9-2024 को शराब  के नसे में इसी भीवात के चलते वादी मुकदमा के पुत्र और विपच्ची गंड के बीच गाली गलोज और मारपीठ की घटना हुई है इस तत्य की गहंता के साथ जान्च और बेवचना की जा रही है के किन प्रस्थितियों में आग लगने के घटना हुई अब तक की जान्च से नामजद कुछ आरुपियों के घटना अस्थल पर मुझु जवी नहीं पाई गई है  अब योग में नामजद दो आरुपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तता पत्रण में अन्य विध्विक कारवाई प्रचलित है अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर ने दी जानकारी

रबिबार को एमएलसी प्रतिनिधि झांसी आरपी सिंह निरंजन पीड़ित परिवार से मिले और क़ानूनी कार्यबाही का दिया आश्वासन। परिजनों से आरपी सिंह निरंजन ने कहा कि आप लोग किसी भी प्रकार की चिंता ना करें हम विपक्षीय दबंग पर उचित कार्रवाई करवाएंगे। कुर्मी सामाजिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहे मौजूद। 

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल।

ललितपुर। थाना नाराहट के ग्राम गौना निवासी हुकुम सिंह ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व गुड्डू राजा निवासी गौना के साथ दो लाख गुम्मे साझे में बनवाए थे। दोनों ने सात लाख रुपये में गुम्मे बेच दिए। अपना हिस्सा मांगने पर भी उसके हिस्से के साढ़े तीन लाख रुपये नहीं दिए। छह सितंबर की रात उसके घर कृष्णगोपाल सिंह, गुड्डू राजा, रवि राजा, युवराज राजा, जीवाजी राव, शिवपाल सिंह 2-3 साथियों के साथ आए। घर में घुसकर मारपीट की और कुर्सी, ट्रैक्टर में तोड़फोड़ कर। भाग गए। रास्ते में गौना स्टैंड पर उसका पुत्र इंदल निरंजन मिला। आरोपियों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से मारपीट कर बाइक तोड़ दी। इसी दौरान इंदल निरंजन जैसे तैसे जान बचा कर घर आया हुकुम सिंह ने बताया तभी सभी लोग पुनः एक राय होकर लगभग 11:00 बजे रात्रि में घर पर द्वारा आये और घर में घुस कर इंदर निरंजन के ऊपर एक कुपिया डीजल पेट्रोल डाल कर आग लगा दी और जिन्दा जलाकर मृत अवस्था में छोड़ कर भाग गये। 108 एम्बुलेंस की मदद से विराधा अस्पताल ले आएं जहा से हालत गंभीर देखते हुए  चिकित्सकों ने जिला अस्पताल ललितपुर रेफर कर दिया। ललितपुर में उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज झांसी में भी हालत में सुधार न होने पर ग्वालियर रेफर किया गया। फिलहाल अभी भी इंदर निरंजन की हालत में सुधार देखने को नहीं मिला। एसपी आदेश के बाद नाराहट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।