बहू ने किया अपने ससुर के लिए पहली बार रक्तदान

जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर की तरफ से चार रक्तवीरों ने किया रक्तदान

बहू ने किया अपने ससुर के लिए पहली बार रक्तदान

अपने जीवन में लोगों को रक्तदान जैसे पुण्य काम करते रहना चाहिए रक्तदान किए जाने से कई जिंदगियां को बचाया जा सकता है- पवन कुमार 

निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। 

ललितपुर। जय अम्बे रक्तदान समिति मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है। जरूरत पर समिति लोगों को रक्त मुहैया करवा रही है। सोमवार को जीवन बचाने के लिए खून चढाने की जरूरत पडती है। दुर्घटना, रक्‍तस्‍त्राव, प्रसवकाल और ऑपरेशन आदि अवसरों में शामिल है, जिनके कारण अत्‍यधिक खून बह सकता है और इस अवसर पर उन लोगों को खून की आवश्‍यकता पडती है। थेलेसिमिया, ल्‍यूकिमिया, हीमोफिलिया जैसे अनेंक रोगों से पीड़ित व्‍यक्तियों के शरीर को भी बार-बार रक्‍त की आवश्‍यकता रहती है अन्‍यथा उनका जीवन खतरे में रहता है। जिसके कारण उनको खून चढा़ना अनिवार्य हो जाता है। इसी क्रम में जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर के द्धारा चार रक्तवीरों ने अलग-अलग मरीजों को रक्तदान किया। पवन कुमार संज्ञा के डेढ़ वर्षीय नाती माधव को अंकित चौरसिया ने 25वीं बार एबी पोजिटिव, अभिनीत संज्ञा ने पहली बार बी पॉजिटिव, अपने ससुर को श्रीमती अर्चना सोनी ने पहली बार ओ पॉजिटिव और सिद्धांत जैन ने पांचवीं बार संजू बड़ोनिया को ए पॉजिटिव रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की। सभी रक्तदाताओं के परिजनों ने समस्त रक्तदाताओं और जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर का अभाव एवं साधुवाद किया और सभी रक्तदाताओं की ईश्वर से स्वस्थ रहने की कामना की। इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगरध्यक्ष दीपक राठौर, आशीष गोस्वामी, जितेन्द्र राठौर पार्षद, चन्दन सिंह अहिरवार, कन्हैयालाल रजक, बलराम राज, पवन कुमार संज्ञा, अभिषेक संज्ञा, अभिजीत संज्ञा, प्रदीप संज्ञा भाई जी महाराज, हरिओम सोनी, विकास सोनी, रामनरेश यादव, अर्पित वासु शर्मा और ब्लड बैंक से मनोज सोनी और जितेंद्र मौजूद रहे।